सार

इस शख्स ने @ darknesstimetravel नाम के पेज पर ये अजीबोगरीब दावे किए हैं।  इस कथित टाइम ट्रैवलर के दावों में कितना दम है ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

ट्रेंडिंग डेस्क. एक रहस्यमयी सोशल मीडिया यूजर ने अपने दावे से लोगों को हैरान कर दिया है। इस शख्स ने दावा किया है कि वह सन् 2858 से वापस लौटा है और भविष्य में होने वाली घटनाएं उसे पता हैं। उसने दावा किया है कि ये घटनाएं इंसानी जीवन को कई तरह से प्रभावित करेंगी। इस शख्स ने कहा कि इस साल वैज्ञानिकों को ऐसा तत्व भी मिल जाएगा, जिससे इंसान अब और ज्यादा लंबे समय तक जीवित रह सकेंगे।

मानव जीवन को प्रभावित करेंगी ये घटनाएं

इस शख्स ने @ darknesstimetravel नाम के पेज पर ये अजीबोगरीब दावे किए। उसने कहा, ‘जो लोग समझते हैं कि मेरा सन् 2858 से आने का दावा झूठा है, उन्हें में भविष्य की पांच तारीखें बता रहा हूं, जिसमें कई घटनाएं घटेंगी।’ ये ऐसी घटनाएं होंगी जो मानव जीवन को प्रभावित करेंगी, साथ ही अतीत के प्रति हमारी सोच में बड़ा परिवर्तन लाएंगी। इतना ही नहीं, इससे हमें भविष्य को और बेहतर व सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।

टाइम ट्रैवलर की 5 भविष्यवाणियां

इस शख्स ने पांच तारीखें और भविष्य में उस दिन होने वाली घटनाओं को लेकर बड़ा दावा किया।

28 फरवरी 2023 : इस शख्स ने दावा किया 28 फरवरी को किसी न किसी रूप में एलियंस का धरती पर आगमन होगा। अभी तक लोग इनके बारे में केवल कयास ही लगाते थे, लेकिन ये सचमुच होगा।

2 अप्रैल 2023 : वैज्ञानिक ऑक्सिजन का एक ऐसा विकल्प खोज लेंगे जिसकी वजह से मानव जीवन में 50 साल और जुड़ जाएंगे।

4 मई 2023 : मंगल गृह (Mars) पर हड्डियों के ढेर मिलेंगे, जिससे ये साबित होगा कि इंसान मूल रूप से मंगल गृह से हैं।

26 अगस्त  2023 : मरियाना ट्रेंच की तलहटी में डेढ़ करोड़ साल पहले पाई जाने वाली चार मोगालोडोन शार्क (megalodon) मिलेंगी।

16 अक्टूबर 2023 : कुछ टीनएजर्स को एक प्राचीन खंडहर व एक पत्थर मिलेगी, जिससे टाइम ट्रैवल किया जा सकेगा।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

टिकटॉक पर इस रहस्यमयी सोशल मीडिया यूजर के दावों को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि ये फर्जी भविष्यवाणी हैं, तो कुछ ने कहा कि धरती पर कुछ भी संभव है। कुछ यूजर्स ने इसे व्यूज पाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट बताया तो कुछ ने उदहारण दिए कि कई ऐसे भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं। हालांकि, इस कथित टाइम ट्रैवलर के दावों में कितना दम है ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…