मरने के बाद भी एक किन्नर ने निभाया सात बेटियों से किया वादा, लड़के के जन्म पर बधाई गाने पहुंची थी रजनी

Published : Apr 23, 2022, 09:31 PM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 09:38 PM IST
मरने के बाद भी एक किन्नर ने निभाया सात बेटियों से किया वादा, लड़के के जन्म पर बधाई गाने पहुंची थी रजनी

सार

साल 2017 में किन्नर समुदाय कुम्हारों के मोहल्ले में एक बच्चे के जन्मदिन के मौके पर बधाई गाने पहुंचा था । इस मंडली को उस समय रजनी नाम की किन्नर लीड कर रहीं थी। जिस घर में ये मंडली बधाई देने पहुंची थी, वहां पर मां और बेटियों का रो रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था।


 ट्रेंडिंग डेस्क ।  राजस्थान के बीकानेर से दिल को सुकून देने वाली खबर आई है। दुनिया में आज भी इंसानियत कायम है, जिसे समाज मे हीन भावना से देखा जाता है, वही समुदाय अपने दरियादिली से मिसाल कायम कर देता है। बीते दो दिनों पहले पिछड़ी बस्ती में कुंभकार समाज के मोहल्ले में बसंती और ममता नाम की दो बहनों की शादी थी। इस परिवार में कुल 9 लोग है, मां, उसकी 7 लड़कियां और एक भाई, इसमें सबसे इमोशनल पहलू ये है कि इस घर के पालनपोषण करने वाले मुखिया की साल 2017 में ही मौत हो चुकी है।

मरने के बाद भी एक किन्नर ने निभाया वादा

घर के कमाने वाले शख्श की मौत के  बावजूद इस घर की दो बेटियों  की शादी ना केवल धूमधाम से की गई, बल्कि खूब दान-दहेज भी दिया गया है। शादियों के बाद चहक रही बेटियों को ये खुशी दी है, एक किन्नर ने जिसने मरने के बाद भी अपना वादा निभाया है। 

रजनी ने दिया बेटियों को वचन
फ्लैशबैक में जाएं तो साल 2017 में किन्नर समुदाय कुम्हारों के मोहल्ले में एक बच्चे के जन्मदिन के मौके पर बधाई गाने पहुंचा था । इस मंडली को उस समय रजनी नाम की किन्नर लीड कर रहीं थी। जिस घर में ये मंडली बधाई देने पहुंची थी, वहां पर मां और बेटियों का रो रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था। दरअसल जिस घर में किन्नरों की मंडली अपना ईनाम लेने पहुंची थी, उसी घर की मुखिया रामलाल की मौत हो गई थी। पूरे मोहल्ले में यही चर्चा थी की अब इन सात बेटियों की शादियां कैसे होगी, कौन इनका पालन-पोषण करेगा। बस यहीं इसी क्षण किन्नर दल की रजनी ने बेटियों को वचन दिया कि सात में से  दो बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधे पर ले ली। 

रजनी के वादे को मुस्कान ने किया पूरा
रजनी ने इसके बाद समय-समय पर इस घर की खोज खबर ली, लेकिन बेटियों का रिश्ता तय होने से पहले ही रजनी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया,लेकिन मरनेसपहले वो अपनी मंडली को अपना किया हुआ वादा पूरा करने के लिए कह गईं थी।  रजनी की शिष्या मुस्कान अग्रवाल ने अपनी गुरु की अंतिम इच्छा को पूरा किया और 21 अप्रैल को दो लड़कियों की शादी का पूरा खर्च उठाया। इस शादी में किन्नर समाज ने दोनों बेटियों को घरेलू सामान में  एलसीडी टीवी, वाशिंग मशीन, सोफा, बर्तन, गोल्ड रिंग, सिलाई मशीन, पलंग,  आदि आयटम गिफ्ट किए हैं। किन्नरों की इस पहल का पूरे समाज ने दिल खोलकर तारीफ की है।
 

इसे भी पढ़ें- weight loss tips: क्या आप भी अपने बढ़े हुए वजन से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें यह 5 सुपर ड्रिंक

health tips: 1-2 नहीं शरीर को होती है इतने विटामिन की जरूरत, जानें Vitamin A से लेकर E तक के फायदे

महंगाई ने निचोड़ लिया नींबू, मीडिया में बना बड़ी बहस का मुद्दा, जानिए वाे कारण, जिस वजह से खा रहा ये 'भाव'

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH