Biparjoy आया गुजरात में और स्टूडियो में उड़ी न्यूज एंकर, जमकर वायरल हाे रहा ये वीडियो

Published : Jun 15, 2023, 03:33 PM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 03:37 PM IST
biparjoy news anchor funny video

सार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर चक्रवात का वीडियो चल रहा होता है और उसके सामने छाता लेकर खड़ी न्यूज एकंर ऐसे पेश आती हैं कि जैसे बस वे तूफान में उड़ने ही वाली हों।

ट्रेंडिंग डेस्क. भयानक चक्रवात बिपरजॉय गुजरात में तबाही की शुरुआत कर चुका है। पूरे देश में इस खतरनाक तूफान की की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर #Biparjoy जमकर ट्रेंड कर रहा है वहीं कई न्यूज चैनल इस मौके को भी जमकर भुनाने में लगे हैं। इसी बीच एक जानेमाने न्यूज चैनल का वीडियाे जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें न्यूज एंकर बिपरजॉय तूफान के बीच खड़े होकर एंकरिंग करने की एक्टिंग करती हैं। आइए जानें क्या है पूरा मामला…

स्टूडियो में आया बिपरजॉय चक्रवात?

दरअसल, ट्विटर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक हिंदी न्यूज चैनल की न्यूज एंकर का वीडियो पोस्ट किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर चक्रवात का वीडियो चल रहा होता है और उसके सामने छाता लेकर खड़ी न्यूज एकंर ऐसे पेश आती हैं कि जैसे बस वे तूफान में उड़ने ही वाली हों। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने न्यूज एंकर को कुछ अनोखा करने के लिए बधाई दी तो वहीं कुछ लोगों ने इसे काफी मजेदार बताया।  देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : एक तूफान ऐसा भी : तंबू को उड़ने से बचाने के चक्कर में खुद उड़ गए लोग, देखें वायरल वीडियो

यह भी देखें : भयानक तूफान Biparjoy का अंतरिक्ष से दिखा शैतानी रूप, एस्ट्रोनॉट ने शेयर की तस्वीर

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी
अहान पांडे से लेकर Dharmendra तक, Google में ये 26 टॉपिक हुए सबसे ज्यादा सर्च