पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया और कहा- बधाई हो आप हैं मशहूर थानोस, मोबाइल पर फोटो दिखाते ही शख्स हुआ हैरान

मार्शल जूलियस (Marshall Julius) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर हैरान करने वाली पोस्ट शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर बताया कि एक दिन पड़ाेसी अपने बेटे के साथ आए और चौंकाने वाला खुलासा किया। अब यह तस्वीर वायरल हो रही है। 

नई दिल्ली। हाल ही में एक मशहूर शख्स गूगल मैप (Google Map) पर थानोस मैन (Thanos Guy) के तौर पर प्रसिद्ध हुआ है। वह इस नाम से इतना मशहूर हो चुका है, इसका पता उसे तब चला, जब उसके पड़ोसी मिलने आए और उन्होंने इसकी जानकारी उसे दी। मार्शल जूलियस (Marshall Julius) ने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके बारे में बताया। तस्वीर में स्ट्रीट व्यू में टी-शर्ट, शॉर्ट्स और मार्वल के एवेंजेंर्स एंड गेम में थानोस द्वारा पहना गया इनफिनिटी गौंटलेट भी दिख रहा है। 

मार्शल ने कैप्शन में लिखा, मुझे इसके बारे में तब तक पता नहीं था, जब तक कि मेरे पड़ोसी ने मुझे नहीं बताया। हाल ही में मेरे पड़ोसी अपने बेटे के साथ आए और कहा कि वह मुझसे गूगल मैप के थानोस के तौर पर मिलना चाहता हूं। मैं हैरान था। मुझे इस बात की जानकारी भी नहीं थी। कुछ साल पहले मैं बाहर खड़ा था तब स्ट्रीट व्यू में यह इमेज ली गई। 

Latest Videos

 

 

सोशल मीडिया पर आने के बाद यह तस्वीर एक बार फिर वायरल हो गई 
मार्शल जूलियस के मुताबिक, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। सभी लोग इसे देख रहे थे। यहां तक कि मेरे पड़ोसी भी, मगर इसके बारे में मुझे मेरे पड़ोसी से तब पता चला, जब वे मेरे पास आए। बहरहाल, अब जबकि जूलिस ने इस फोटो को फिर से ट्विटर पर पोस्ट किया है तो यह वायरल हो गई है। यूजर्स इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और वायरल करते हुए कमेंट कर रहे हैं। 

आप फंस गए और दस्ताने से पकड़े गए
सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि यह तस्वीर कमाल की है। कुछ यूजर्स इसे अब तक की सबसे शानदार चीज बता रहे हैं। हालांकि, कुछ नेटिजंस ने इस फोटो में ऐसी चीज पकड़ ली है, जिससे वे थानोस का मजाक भी बना रहे हैं। मजाक के तौर पर उनका कहना है कि थानोस ने अपने जूते गायब करने के लिए अनंत पत्थरों का इस्तेमाल किया होगा। यूजर्स के मुताबिक, आप फंस गए थे। आप दस्ताने से पकड़े गए।  

हटके में खबरें और भी हैं..

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

भयंकर गर्मी में दुल्हन से जयमाल स्टेज पर हुई एक गलती, दूल्हे ने भी गुस्से में तुरंत ले लिया बदला

'है मामला सनसनीखेज.. बाहर मत जाना', टीचर के इस टिप्स में है गर्मी से बचने का महामंत्र,

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025