सार

गर्मी से बचने के लिए बिहार के एक टीचर ने महामंत्र दिया है। टीचर के ये टिप्स वाकई बड़े काम के साबित हो सकते हैं और इसी लिए शायद मजेदार अंदाज में कही गई उनकी बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। देश में मौसम गर्मी का है और वह अपना असर इन दिनों जमकर दिखा रही है। खासकर उत्तर भारत में हालात ज्यादा खराब हैं और कई राज्यों में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है। लू की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं और गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के किसी शिक्षक का है और क्लास में जिस मजेदार अंदाज में वह गर्मी से बचने के उपाय छात्रों को बता रहे हैं, उसे देखकर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके टिप्स को गर्मी से बचने का महामंत्र बता रहे हैं। 

 

 

ब्लैक बोर्ड पर लिखा लू और छात्रों को दिए टिप्स 
टीचर ने टिप्स को बॉलीवुड की मशहूर फिल्म कुली नंबर 1 के एक गाने की तर्ज पर फिल्मी अंदाज में सुनाया है। टीचर ने टिप्स देते हुए छाता और पानी की बोतलों की मदद भी ली है। वहीं, क्लास में इस विषय पर जानकारी देने से पहले ब्लैक बोर्ड पर बड़े अक्षर में लू लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो अब तक करीब एक लाख लोग देख चुके हैं। वहीं, पांच हजार से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं। 

ककड़ी-खरबूजा और मौसमी फल खाएं, नाववेज से रहे दूर 
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर फिल्मी गाने की तर्ज पर गर्मी से बचने के लिए कुछ टिप्स को लय में गा रहे हैं। उनके अनोखे और दिलचस्प अंदाज को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, टीचर को इस अंदाज में पढ़ाता देख छात्र भी खूब मस्ती कर रहे हैं और ध्यान से उनकी बात सुनते हुए ताली बजा रहे हैं। टीचर अपने टिप्स में छाते का इस्तेमाल करने, पानी पीने, नींबू पानी पीने और नानवेज से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा वे छात्रों से यह भी कह रहे कि भूखे पेट स्कूल नहीं आएं, ककड़ी और खरबूजा खूब खाएं और मौसमी फल का भी सेवन करें। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला 

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै

भयंकर गर्मी में दुल्हन से जयमाल स्टेज पर हुई एक गलती, दूल्हे ने भी गुस्से में तुरंत ले लिया बदला