10 दिनों तक सांस लेने को तड़प रहा था बेजुबान जानवर, इस तरह BMC ने किया डॉग का रेस्क्यू

फोटो वायरल होने के बाद भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) की रेस्क्यू टीम कुत्ते के सिर से प्लासिटिक निकालने के लिए सत्या नगर पहुंची।

ट्रेंडिंग डेस्क. प्लास्टिक जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है वहीं, दूसरी तरफ जानवारों के लिए भी मुसीबत बनता जा रहा है। भुवनेश्वर में एक ऐसा भी मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते का सिर प्लास्टिक के एक डिब्बे में फंस गया था। बताया जा रहा है कि ये कुत्ता करीब 10 दिनों तक इसी तरह भटक रहा था। इस कुत्ते का फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा था।

 

Latest Videos

 

यूजर्स ने की मदद की अपील
ट्विटर यूजर देब प्रसाद महाकुड़ ने कुत्ते की फोटो शेयर करते हुए मदद की अपील की।  उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘इस कुत्ते को बचाने में मदद करें। लगभग 10 दिन से प्लास्टिक का ये डिब्बा उसके सिर में अटका है। मैंने एनिमल हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने की बहुत सी कोशिशें कीं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।

इसे भी पढ़ें- 45 मिनट तक रेस्टोरेंट के बॉथरूम में था पति, गुस्से में पत्नी ने किया ऐसा काम, वायरल हो गई पोस्ट

भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने किया रेस्क्यू
फोटो वायरल होने के बाद भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) की रेस्क्यू टीम कुत्ते के सिर से प्लासिटिक निकालने के लिए सत्या नगर पहुंची। रेस्क्यू टीम के मेंबर ने कुत्ते को एक डंडे के सहारे लटका कर उसके सिर से प्लास्टिक का डिब्बा बाहर निकाला। जिसके बाद कुत्ते को खुले में घूमने के लिए छोड़ दिया गया। 

वीडियो किया शेयर
भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कुत्ते के रेस्क्यू करने का वीडियो भी अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट में शेयर किया है।  उन्होंने लिखा- बीएमसी की रेस्क्यू टीम की त्वरित कार्रवाई ने आज एक आवारा कुत्ते की जान बचा ली है। देबप्रसाद महाकुद नाम के एक पशु प्रेमी द्वारा अनुरोध प्राप्त करने के तुरंत बाद, बीएमसी ने अपनी टीम को मौके पर भेज दिया। इसे हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules