Boss और Employee के बीच बातचीत की पोस्ट हुई वायरल, जानिए क्यों यूजर कर रहे खिंचाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर यूजर्स एक बॉस की खिंचाई कर रहे हैं, क्योंकि उसने सहकर्मी को नौकरी से निकाल दिया था। इस बीच सहकर्मी ने बॉस और अपने बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट रेडिट पर पोस्ट कर दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2022 8:52 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। एक बॉस और उसके सहकर्मी के बीच हुई बातचीत की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। इसमें दिखाई पड़ रहा है कि बॉस सहकर्मी से उसे दिए गए काम के बारे में पूछ रहा है, मगर सहकर्मी ने अपनी उलझन उसे बता दी। इसके बाद बॉस ने उसे जो जवाब दिया, वह चौंकाने वाला था। यह पोस्ट रेडिट पर है, जहां यूजर्स बॉस को उसके व्यवहार के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

वायरल हो रही बातचीत के स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि बॉस ने सहकर्मी को मैसेज किया, गुड मॉर्निंग, क्या तुमने इस हफ्ते के ऑर्डर की सूची बनाई है। रेडिट यूजर ने जवाब दिया, मैं इस बात को लेकर उलझन में हूं कि मैं अब भी काम कर रहा हूं या नहीं। क्या मेरी पोजिशन ऑफिस में अब भी है? इस पर बॉस ने कहा, हां, मगर रविवार को इन्वेंट्री और प्री-ऑर्डर की लिस्ट जो तैयार की, वह कहां है। 

Latest Videos

मुझे निकाल दिया गया है.. क्या इस मैसेज के बाद भी मुझे ऑर्डर लिस्ट देनी चाहिए 
बॉस के इस मैसेज के जवाब में सहकर्मी ने उसका नाम लेते हुए कहा, अपने दिल से पूछिए, आपने किसी को नौकरी से निकाल दिया है और बाद में उससे ऑर्डर लिस्ट के लिए संपर्क कर रहे हैं, जैसे कि आप जानते ही नहीं। इसके बाद बॉस ने थम्सअप का इमोजी भजते हुए लिखा, किचन में 25 साल, बस मुझे लगा तुम पेशेवर यानी प्रोफेशनल होगे। इसके बाद, सहकर्मी ने जवाब दिया, 25 साल में मैंने रसोई में कभी भी आग नहीं लगाई है और अगर मुझे निकाला नहीं गया है, तो मैं वापस काम पर लौटने की उम्मीद करूं! 

सहकर्मी को नौकरी से निकालने के बाद भी काम की उम्मीद कर रहा था बॉस 
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मैं अब भी सदमे में हूं..। कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद भी उससे काम की उम्मीद करने वाले बॉस को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी खिंचाई कर रहे हैं। सहकर्मी ने मैसेज में लिखा, आपको बर्खास्त किया जाता है, इस मैसेज के बाद भी बिना वेतन दिए कर्मचारी से यह कहना कि काम पर लौट आइए.. यह कैसा प्रोफेशनलिज्म है। अगर मैं ऑर्डर लिस्ट दे रहा हूं तो सैलरी मिलने वाले दिन मेरे चेक का भुगतान किजिए। मैंने सोचा आप प्रोफेशनल होंगे, मगर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। अब आप मुझे भुगतान नहीं करते.. ऐसे में मैं आपके लिए काम नहीं कर सकता। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज