डेटिंग ऐप पर लड़की की युवक से हुई मुलाकात, डिनर डेट से पहले हुआ चौंकाने वाला खुलासा, डिलीट करनी पड़ी प्रोफाइल

Published : Apr 06, 2022, 09:15 AM IST
डेटिंग ऐप पर लड़की की युवक से हुई मुलाकात, डिनर डेट से पहले हुआ चौंकाने वाला खुलासा, डिलीट करनी पड़ी प्रोफाइल

सार

एक लड़की की मुलाकात डेटिंग ऐप बबंल (Dating app Bumble) पर लड़के से हुई। लड़की और लड़के में बातचीत शुरू हुई। कुछ दिन बाद मिलने का प्रोग्राम बना। डिनर (Dinner Date) की जगह फिक्स हुई ही थी कि लड़के के बारे में हैरान करने वाला मामला सामने आया और फिर लड़के की प्रोफाइल (Social Media Profile) तुरंत डिलीट कराई गई। 

नई दिल्ली। आजकल लड़के-लड़की डेटिंग ऐप (Dating App) के जरिए पहले परिचय बढ़ाते हैं। फिर बात करते हैं और इसके बाद मेल-मुलाकात का सिलसिला शुरू होता है। मगर कई बार इस डेटिंग ऐप के जरिए होने वाला प्यार ऐसा सच सामने लाता है, जिसे जानने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जाती है। 

ऐसा ही एक मामला कनाडा (Canada) में हुआ है। यहां एक लड़का और लड़की के बीच दोस्ती डेटिंग ऐप Bumble पर होती है। दोनों पहले परिचय बढ़ाते हैं। बातचीत का दौर आगे बढ़ता है तो मुलाकात की बात सामने आती है। लड़की नंबर सेंड करती है और डिनर फिक्स करती है, मगर इससे पहले ही वह इस दोस्त के बारे में और जानकारी तलाश करती है। जैसे ही उसकी तलाश शुरू होती है, वह चौंक जाती है और धीरे-धीरे ऐसा खुलासा होता है कि वह सन्न रह जाती है। 

यह भी पढ़ें: बुलेट खरीदकर मंदिर पहुंचा शख्स, तभी हुआ तेज धमाका और...

डिनर कैंसल किया और संबंध तोड़  लिया 
पूरे मामले का खुलासा होने के बाद इस लड़की ने तुरंत डिनर कैंसल करते हुए लड़के से संबंध तोड़ लिया। साथ ही, पूरा मामला उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर भी शेयर किया। अब उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लगभग 12 लाख लोग देख चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: रूस में ड्राइविंग को लेकर अजब कानून, घर से गंदी गाड़ी लेकर निकले तो बीच रास्ते में करना होगा यह काम

टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर बताई पूरी कहानी 
दरअसल, यह लड़की कनाडा के ओंटारियो की रहने वाली है और उसका नाम है जोसलिन। उसने टिकटॉक पर शेयर किए गए वीडियो में बताया कि डेटिंए ऐप बंबल पर उसकी एक लड़के से मुलाकात हुई। कुछ दिन बातचीत का सिलसिला चलता रहा और दोनों एकदूसरे को पसंद करने लगे। लड़की ने बताया कि वह ऐप पर ज्यादा दिन बात नहीं करना चाहती थी, इसलिए लड़के से मिलने का फैसला किया। 

यह भी पढ़ें: एलियंस को आकर्षित करने के लिए वैज्ञानिक अंतरिक्ष में भेज रहे महिला-पुरूष की नग्न फोटो

देखना चाहती थी कि लड़का प्यार करेगा या नहीं 
लड़की ने बताया कि वह देखना चाहती थी कि लड़का कैसा है और वह मुझे प्यार करेगा या नहीं। उसे अपना नंबर शेयर किया और मैसेज के जरिए पूछा कि वह कब और कहां मिलना पसंद करेगा। लड़की ने वीडियो में बताया कि उसकी नजर लड़के के फोटो पर गई। इसे देखने के बाद मुझे कुछ शक हुआ। गूगल पर उसके बारे में जानकारी जुटाई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। 

यह भी पढ़ें: स्टेडियम में कपल ने की अश्लील हरकत, बगल मे बैठी महिला को आई शर्म 

रिपोर्ट कर प्रोफाइल डिलीट कराई 
इस दौरान सामने आया कि जो फोटो लगी है, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के एक मॉडल की है। यह मॉडल अमरीकी शहर न्यूयॉर्क में रहता है। इसका मतलब लड़के ने फर्जी फोटो इस्तेमाल की हुई थी और उसे धोखा दे रहा था। इसके बाद डिनर कैंसल करते हुए तुंरत उससे सभी संबंध खत्म कर लिए। यहीं नहीं, लड़की ने लड़के की प्रोफाइल को  लेकर रिपोर्ट भी की, जिसके बाद डेटिंग ऐप ने उसकी प्रोफाइल वहां से डिलीट कर दी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड 

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

शरीर पर टॉयलेट पेपर लपेटे बाथरूम में यह काम कर था सांप

भारत के इस गांव से साफ दिखता है श्रीलंका मगर...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH