'मेरे कहने पर एक बार खालो', डॉग के साथ बच्चे का ये क्यूट वीडियो बना देगा आपका दिन

Published : Mar 05, 2023, 10:23 AM ISTUpdated : Mar 05, 2023, 10:24 AM IST
cute boy dog video

सार

इस वीडियो को pettownindia नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसका कैप्शन है शेयरिंग इज केरिंग।

वायरल डेस्क. आपने अक्सर डॉग लवर्स को डॉग्स को खाना देते देखा होगा पर इस नन्हें बच्चे ने जिस तरह एक डॉग को बिस्किट दिया वो देखकर आपका दिन बन जाएगा। इस वीडियो में नजर आता है कि कैसे ये बच्चा सड़क किनारे बैठे डॉग के पास जाता है और उसे बिस्किट देता है। पर डॉग किसी वजह से बिस्किट खाने की इच्छा नहीं दिखाता। ये देख नन्हा बच्चा कहता है, ‘भोलू प्लीज बिस्किट खा लो, मेरे कहने पर खा लो भोलू’।

इस वीडियो को pettownindia नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसका कैप्शन है शेयरिंग इज केरिंग। जब डॉग आगे भी बिस्किट नहीं खाता तो नन्हा बच्चा बिस्किट का छोटा टुकड़ा करके उसके पास रख देता है और कहता है ‘जब खाना हो तब खा लेना..ठीक है’। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। देखें वीडियो…

 

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

इलेक्ट्रिक पोल तक पहुंचने क्यों लगा दी जान की बाजी, Viral Video देख फटी रह जाएगी आंखें
Lionel Messi को देखने क्रेजी हुए फैंस, वीडियो में देखें स्टेडियम में कैसे हुआ बखेड़ा