फलों से भरे ट्रक को पुलिस ने जांच के लिए रुकवाया, तरबूज काटते ही उड़े होश

Published : Mar 04, 2023, 04:06 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 04:09 PM IST
cannabis watermelon

सार

इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के पेज ने शेयर किया है, जिसे 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विदेशी पुलिस तरबूज से भरा ट्रक रुकवाती है और शक के आधार पर एक तरबूज निकालकर काटने लगती है। तरबूज काटते ही जो चीजें सामने आती हैं, उससे पुलिस वालों के भी होश उड़ जाते हैं। इस वीडियो को 21 लाख बार देखा जा चुका है।

तरबूज के अंदर भरी थी ये चीज

इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो में नजर आता है कि जैसे ही एक पुलिसकर्मी तरबूज काटता है तो उसे समझ आ जाता है कि तरबूज के नाम पर केवल उसकी ऊपरी सतह ही असली है। इसके बाद उसके अंदर गुलाबी रंग का कपड़ा नजर आता है जिसके अंदर ठूंस-ठूंसकर भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ होता है। इसके बाद पुलिस एक के बाद एक तरबूज काटती है और सबमें गांजा निकलता है। ये देख वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह जाते हैं।

पुलिस से बचना मुश्किल

पुलिस बिना देर किए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लेती है। ये वीडियो कहां का है फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांजा तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए कैसे-कैसे तरीके खोज निकालते हैं, बावजूद इसके पकड़े ही जाते है। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : सांभर हिरण का दिख रहा था अजीब सा सिर, फिर वीडियो में नजर आई खौफनाक सच्चाई

अन्य रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

इलेक्ट्रिक पोल तक पहुंचने क्यों लगा दी जान की बाजी, Viral Video देख फटी रह जाएगी आंखें
Lionel Messi को देखने क्रेजी हुए फैंस, वीडियो में देखें स्टेडियम में कैसे हुआ बखेड़ा