अंतरिक्ष में नजर आईं रहस्यमयी रोशनी, फिर स्पेस स्टेशन से लिया गया ऐसा वीडियो जिसे देखकर पूरी दुनिया दंग

Published : Mar 04, 2023, 02:57 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 03:00 PM IST
nasa lights from space aurora

सार

ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के इंस्टाग्राम पेज पर इस अद्भुत वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को ब्रह्माण्ड में मौजूद स्पेस स्टेशन के सुपर हाई डेफिनेशन कैमरों ने रिकॉर्ड किया।

वायरल डेस्क. ब्रह्माण्ड में ऐसे अनगिनत राज छिपे हुए हैं, जिसे लेकर अंतरिक्ष एजेंसियां लगातार काम करती रहती हैं। इसी बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने स्पेस स्टेशन से एक ऐसी रहस्यमयी रोशनी का वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर पूरी दुनिया दंग है।

क्या दिखाई दिया वीडियो में?

ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के इंस्टाग्राम पेज पर इस अद्भुत वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को ब्रह्माण्ड में मौजूद स्पेस स्टेशन के सुपर हाई डेफिनेशन कैमरों ने रिकॉर्ड किया। कैमरे में पृथ्वी घूमती हुई नजर आती है और उसके आसपास अजीबोगरीब रोशनी नजर आती हैं और पूरा दृश्य ऐसा दिखाई पड़ता है जैसे कोई एनिमेटेड फिल्म चल रही है। इस तरह की रोशनी को ऑरोरा (Aurora) कहते हैं। वायरल वीडियो को पिछले 10 घंटे में 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

क्या है ऑरोरा (Aurora)?

दरअसल, पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल में कई तरह की गैसें आपस में टकराती रहती हैं और इनके बीच कई तरह के केमिकल रिएक्शन भी होते हैं। इन गैसों में इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन की भारी मात्रा होती है, जिनके टकराने से ऐसी रोशनी पैदा होती हैं। पृथ्वी के कुछ हिस्से पर इसे नॉर्दन लाइट्स के रूप में भी देखा जा सकता है। हालांकि, अंतरिक्ष से इतने बड़े स्तर पर इसे देखना अपने आप में अनोखा अनुभव है। नासा ने इस अद्भुत दृश्य को शेयर करते हुए यह संदेश भी दिया कि ये पृथ्वी हमारी सोच से कई गुना ज्यादा रहस्यमयी और खूबसूरत है। देखें वीडियो…

 

 

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

शादी से सिर्फ 2 घंटे पहले दुल्हन ने पूरी की अपनी आखिरी इच्छा-वीडियो हो रहा वायरल
CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,