7 मौके जब विदेशी धरती से भारत सरकार पर बरसे राहुल, इस बार इस वजह से हो रहे ट्रोल

बुधवार को Cambridge University में राहुल गांधी ने भारत सरकार पर जमकर निशाना साधा। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत सरकार को कोसा हो।

ट्रेंडिंग डेस्क. इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर विवादों में पड़ गए हैं। दरअसल, बुधवार को Cambridge University में राहुल गांधी ने भारत सरकार पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार पर जासूसी करवाने जैसे आरोप भी लगाए जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत सरकार को कोसा हो। 

राहुल गांधी का ब्रिटेन दौरा 2022

Latest Videos

पिछले वर्ष भी राहुल गांधी ने विदेशी धरती से भारत सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने लंदन में आयोजित आइडियाज फॉर इंडिया सम्मलेन में ये कह दिया था कि भारतीय धरती बीजेपी के हमलों से त्रस्त है और बीजेपी भारत की आवाज को दबा रही है। उन्होंने इस दौरान सीबीआई और ईडी का बिना नाम लिए भारत की तुलना पाकिस्तान से कर डाली थी।

राहुल गांधी का जर्मनी व ब्रिटेन दौरा 2018

2018 में राहुल गांधी ने ब्रिटेन व जर्मनी में भारत में बेरोजगारी के मुद्दे पर बयान दिया था। उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष होते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया और उन्हें तानाशाह बता डाला।

विदेश में नोटबंदी पर उठाए सवाल

2018 में ही मलेशिया दौरे पर राहुल गांधी ने नोटबंदी के खिलाफ जमकर बयान दिए। यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर उनके पास कोई नोटबंदी की फाइल लेकर आता तो वो इसे कचरे में डाल देते। उन्होंने पीएम के नोटबंदी के फैसले को सबसे बड़ी गलती करार दिया।

जब सिंगापुर में बरसे राहुल

सिंगापुर में Lee Kuyan स्कूल में आयोजित एक पैनल डिस्कशन में सिंगापुर की पॉलिसी की चर्चा चल रही थी। वहां की तारीफ करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश में सबसे अच्छी बात ये है कि कोई कुछ भी बोल सकता है, कोई कुछ भी कर सकता है लेकिन अब इस अभिव्यक्ति की आजादी को दबाया जा रहा है।

बहरीन 2018

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बहरीन दौरे पर गए राहुल गांधी ने भारत सरकार पर जमकर हमला बोला था। यहां उन्होंने एनआरआई समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार युवाओं को नौकरी देने में नाकाम है और इससे लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। उन्होंने विदेशी धरती पर ये भी कहा कि भारत सरकार लोगों के बीच नफरत फैला रही है।

राहुल गांधी का अमरीका दौरा 2017

2017 में अमरीका दौरे पर गए राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने 'इंडिया एट 70' के डिस्कशन के दौरान कहा कि मोदी सरका हिंसा को बढ़ावा दे रही है और अहिंसा का विचार खतरे में है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें…

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts