जिसे डॉग समझकर दो साल से पाल रहे थे, वो निकला एक खूंखार जीव, जानें कैसे हुई ऐसी गलती

Published : Mar 03, 2023, 07:32 PM ISTUpdated : Mar 03, 2023, 07:36 PM IST
tibbati mastif dog turned bear

सार

चीन के यूनान प्रांत में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि 2016 में वह अपने घर एक पपी लााया था। उसे लगता था कि ये पपी तिब्बती मैस्टिफ है लेकिन 2 साल बाद अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

वायरल डेस्क. डॉग पालना कई लोगों का शौक होता है, इस शौक के चक्कर में लोग अलग-अलग नस्ल के डॉग अपने घरों में रखते हैं पर चीन से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक परिवार घर पर एक काले रंग का डॉग पाल रहा था, 2 साल बाद जब वो बड़ा हुआ तो खौफनाक सच्चाई से सबका सामना हुआ।

तिब्बती मैस्टिफ डॉग समझकर लाए थे घर

चीन के यूनान प्रांत में रहने वाले सुन यू ने बताया कि 2016 में वे अपने घर एक पपी लाए थे। उन्हें लगता था कि ये पपी तिब्बती मैस्टिफ है लेकिन 2 साल बाद अचानक उसका वजन 114 किलो तक बढ़ गया। इतना ही नहीं उसकी खुराक भी इस कदर बढ़ गई थी कि पूरा परिवार परेशान हो गया था, जैसे-जैसे दिन निकल रहे थे, वो बड़ा होता जा रहा था। हद तो तब हो गई जब वह दो पैरों पर चलने लगा।

जब पता चली खौफनाक सच्चाई

सुन यू ने बताया कि उसके दो पैरों पर खड़े होने से साफ हो गया था कि वो तिब्बती मैस्टिफ डॉग नहीं बल्कि एक भालू है। सुन यू को जैसे ही पता चला कि वह एक एशियाई भालू है उसने बिना देर किए वन विभाग को इसकी सूचना दी और भालू को उनके हवाले कर दिया। बता दें कि तिब्बती मैस्टिफ डॉग दुनिया के सबसे महंगे डॉग्स में से एक है। यह बेहद भारी-भरकम और भालू के तरह बालों वाला होता है। इनका वजन लगभग 70 किलो तक होता है।

यह भी पढ़ें : सांभर हिरण का दिख रहा था अजीब सा सिर, फिर वीडियो में नजर आई खौफनाक सच्चाई

अन्य रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका