सांभर हिरण का दिख रहा था अजीब सा सिर, फिर वीडियो में नजर आई खौफनाक सच्चाई

Published : Mar 03, 2023, 05:46 PM ISTUpdated : Mar 03, 2023, 05:48 PM IST
deer fight shocking video

सार

इस वीडियो को @JustTerrifying नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 37 लाख बार देखा गया और 25 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया।

वायरल डेस्क. आज World Wild Life Day है, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वन्य प्राणियों से जुड़े कई वीडियोज भी पोस्ट किए जा रहे हैं। इसी बीच एक सांभर हिरण का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वायरल वीडियो में सांभर हिरण का अजीब सा सिर नजर आता है लेकिन जब सांभर को करीब से देखा जाता है तो एक खौफनाक सच्चाई सामने आती है।

37 लाख बार देखा गया ये वीडियो

इस वीडियो को @JustTerrifying नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 37 लाख बार देखा गया और 25 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया। वायरल वीडियो का कैप्शन है, ‘इस सांभर हिरण की लड़ाई हुई और कौन जीता यह बिलकुल साफ नजर आ रहा है।’ दरअसल, सांभर हिरण के सिर पर दूसरे हिरण का सिर फंसा हुआ नजर आता है। इससे साफ हो जाता है कि ये हिरण जंग जीत गया। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ये देखकर हैरान हैं कि आखिर दूसरे हिरन की गर्दन कैस उखड़ गई? देखें वीडियो…

 

 

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video