Agnipareeksha : भाभी से संबंध होने का था शक, फिर पंचायत ने सबके सामने दी ऐसी सजा

Published : Mar 02, 2023, 05:37 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 05:40 PM IST
modern agni pareeksha

सार

तेलंगाना के बंजारुपल्ली गांव में युवक ने ये अग्निपरीक्षा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल डेस्क. तेलंगाना में पंचायत द्वारा दी गई एक अजीबोगरीब सजा का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को पंचायत ने धधकते अंगारों पर चलकर खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कहा। युवक की 'अग्नि परीक्षा' इसलिए ली गई क्योंकि उसपर अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध होने के आरोप थे। जानें आगे क्या हुआ…

बड़े भाई ने लगाया आरोप

सबसे हैरानी की बात ये थे कि युवक के बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई पर यह संगीन आरोप लगाया था। आरोप लगाने के बाद युवक को मारते हुए पंचायत ले जाया गया, जिसके बाद पंचायत ने युवक को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए ये खौफनाक सजा दी।

अंगारों पर चलाया, तपती लाल रॉड उठवाई

तेलंगाना के बंजारुपल्ली गांव में युवक ने अग्निपरीक्षा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंगारों पर चलने के बाद युवक से वहां तपकर लाल हो चुकी रॉड हाथ से उठाने को भी कहा गया। खुद को निर्दोष साबित करने के लिए उसने ऐसा किया भी, जिससे उसके हाथ और पैर जल गए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोग इसे ‘मॉर्डन अग्निपरीक्षा’ कह रहे हैं। देखें वीडियो...

 

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका