Pakistan में सेना के खिलाफ बोलने पर इस दिग्गज को भेजा जेल, वायरल हो रही ये तस्वीर और बताया जा रहा देश भक्त

सेना के पूर्व जनरल अमजद शोएब पर टीवी शो में सरकार व सेना के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। कोर्ट में उनकी पेशी के दौरान कहा गया कि अमजद ने ऐसे बयान दिए जिससे सरकारी कर्मचारी सरकार, सेना व अन्य सरकारी संस्थानों के खिलाफ हो जाएं।

Piyush Singh Rajput | Published : Mar 2, 2023 6:37 AM IST / Updated: Mar 02 2023, 12:12 PM IST

वायरल डेस्क. एक ओर भारत में जहां सेना और उसके ऑपरेशन पर कुछ लोग सवाल उठाकर बेखौफ राजनीति करते हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान है जहां सेना के खिलाफ बोलने पर वे अपने सैन्य अफसर को भी नहीं छोड़ते। जी हां, पाकिस्तान के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अमजद शोएब को सेना के खिलाफ बयान देने पर जेल भेज दिया गया है और अब उनकी जेल की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।

क्या है पूरा मामला?

पिछले दिनों इस्लामाबाद पुलिस ने उन्हें सेना के खिलाफ बोलने पर राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ जनता को भड़काने का आरोपी बनाया और गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर सैन्य अधिकारी के खिलाफ हुई कार्रवाई के फोटो वायरल होने लगे। वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में दो फाड़ भी नजर आई। कुछ लोगों ने सैन्य अधिकारी पर हुई कार्रवाई को गलत और उन्हें देशभक्त बताया, तो कुछ लोगों ने कहा कि देश व सेना के खिलाफ बोलने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।

इमरान खान ने भी किया ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमजद शोएब की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा, 'हम किस हद तक डूब चुके हैं ये देखकर मैं एक पाकिस्तानी के रूप में बहुत शर्मिंदगी महसूस करता हूं। सब कुछ इन दहशतगर्दों और उनके शासकों की बदौलत हो रहा है। सत्ता और ताकत पाने व असहमत आवाजों को दबाने के लिए इन लोगों ने एक सम्मानित पाकिस्तानी देशभक्त को देशद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया।'

 

 

तीन दिन की रिमांड पर पूर्व जनरल

सेना के पूर्व जनरल अमजद शोएब पर टीवी शो में सरकार व सेना के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। कोर्ट में उनकी पेशी के दौरान कहा गया कि अमजद ने ऐसे बयान दिए जिससे सरकारी कर्मचारी सरकार, सेना व अन्य सरकारी संस्थानों के खिलाफ हो जाएं। इसके बाद अमजद शोएब को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : Pakistan Masterchef : कुकिंग शो में रेस्टोरेंट से बिरयानी लेकर पहुंची कंटेस्टेंट, जजेस के उड़े होश

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें …

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब