टेक और बिजनेस पर रिसर्च करने वाली रिवॉल्यूशनरी प्रोग्राम नाम की रिसर्च वेबसाइट के मुताबिक मस्क ने पिछले दस सालों में 161 बिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन 1 लाख 32 हजार करोड़ रु कमाए। हालांकि, अब उनकी नेट वर्थ 228 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा है।
ट्रेंडिंग डेस्क. पिछले दिनों दोबारा दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बनने के बाद Elon Musk फिर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उन्हें एक दिन में दो बिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ है। हालांकि, मस्क के लिए ये मामूली बात है क्योंकि वे हर सेकंड और हर मिनट इतना पैसा कमाते हैं, जितनी लोगों की कई सालों की सैलरी नहीं होती है। आइए जानते हैं...
हर मिनट 24 लाख रु की कमाई
टेक और बिजनेस पर रिसर्च करने वाली रिवॉल्यूशनरी प्रोग्राम नाम की रिसर्च वेबसाइट के मुताबिक मस्क ने पिछले दस सालों में 161 बिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन 1 लाख 32 हजार करोड़ रु कमाए। इस लिहाज से उन्होंने हर सेकंड 500 डॉलर यानी 40 हजार रु प्रति सेकंड और हर मिनट 30 हजार डॉलर्स यानी 24 लाख रु से भी ज्यादा की कमाई की और करते आ रहे हैं।
भारतीयों से 12 गुना कमाई केवल एक मिनट में
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि है मस्क की प्रति मिनट की कमाई भारत में लोगों की सालाना औसत सैलरी से भी कई गुना ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में लोगों की औसत सैलरी 2 लाख 4 हजार रु के आसपास है। यानी जितना भारतीय एक साल की कड़ी मेहनत करने के बाद सैलरी कमा पाते हैं, एलन मस्क उसका बारह गुना एक मिनट में कमा लेते हैं। यानी मस्क जितना एक मिनट में कमा लेते हैं उतना कमाने में एक औसत भारतीय को 12 साल लग जाएंगे।
एलन मस्क के बारे में…
एलन मस्क मुख्य रूप से टेस्ला, स्पेस एक्स एंड द बोरिंग कंपनी से ये कमाई करते हैं। आइए नजर डालते हैं एलन मस्क की पूरी प्रोफाइल पर
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें..