रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनौर में एक जूते के शो रूम में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब दुकान के ठीक बाहर खड़ा एक ट्रेक्टर अचानक बिना ड्राइवर के चलने लगा।
वायरल डेस्क. उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यहां के बिजनौर में एक ऐसी रहस्यमयी घटना घटी जिसे देखकर लोग दंग रह गए। वायरल वीडियो एक ट्रेक्टर का है जो अपने आप स्टार्ट होकर एक शोरूम में घुस जाता है और तबाही मचा देता है। ये पूरी घटना शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
शो रूम के अंदर घुसा ट्रेक्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनौर में एक जूते के शो रूम में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब दुकान के ठीक बाहर खड़ा एक ट्रेक्टर अचानक बिना ड्राइवर के चलने लगा। ट्रेक्टर ने सबसे पहले बाहर खड़े वाहनों को कुचला इसके बाद शोरूम का कांच तोड़ते हुए अंदर पहुंच गया।
कई लोगों ने मिलकर की रोकने की कोशिश
ट्रेक्टर के शो रूम के अंदर घुसते ही शो रूम स्टाफ में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी के बीच कई लोगों ने ट्रेक्टर का ब्रेक मारा और उसे रोकने की कोशिश की पर जैसे ट्रेक्टर पर तो भूत ही सवार था, वह बंद ही नहीं हो रहा था। जैसे-तैसे उसके तार काटकर उसे बंद किया गया। फिलहाल ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। देखें वीडियो…