अजीब घटना: मां की सोने की चेन के टुकड़े-टुकड़े करके बेटे ने क्लासमेट्स को कर दिया गिफ्ट!

Published : Dec 08, 2025, 05:30 PM IST
sad woman

सार

चीन में एक 8 साल के लड़के ने प्यार जताने के लिए माँ की सोने की चेन के टुकड़े कर दिए। उसने ये टुकड़े अपने सहपाठियों को बांट दिए। परिवार को CCTV फुटेज से इस घटना का पता चला, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

चीन में हुई एक अजीब घटना के बारे में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने रिपोर्ट किया है. यहां एक 8 साल के लड़के ने अपने क्लासमेट्स को अपना प्यार दिखाने के लिए मां की सोने की चेन के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें बांट दिया. घरवालों को इस बारे में बहुत देर से पता चला, जब बड़ी बेटी ने आकर पूरी बात बताई. पूर्वी चीन में हुई इस अनोखी घटना के बारे में सन सरनेम वाले बच्चे की मां ने खुद सोशल मीडिया पर लिखा. उन्होंने लिखा कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो पहले तो उन्हें बहुत गुस्सा आया, लेकिन बाद में यह सब उन्हें मजाक जैसा लगा.

बेटी ने दी चेतावनी

मामले का खुलासा तब हुआ जब छोटे भाई की क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की ने बड़ी बहन को बताया कि उसे एक कीमती तोहफा मिला है. दरअसल, बच्चे ने अपने दोस्तों और क्लासमेट्स के लिए प्यार जताने के वास्ते मां की सोने की शादी की चेन से एक-एक टुकड़ा काटकर उन्हें गिफ्ट कर दिया था. बेटी ने यह बात मां को बताई. यह जानकर पिता ने बच्चे की पिटाई कर दी. मां ने लिखा कि पहले तो उन्हें गुस्सा आया, लेकिन बाद में उन्हें यह सब एक मजाक की तरह लगा.

बेटी की बात की सच्चाई जानने के लिए उन्होंने अलमारी में रखी शादी की चेन देखी, लेकिन वह वहां नहीं थी. इसके बाद जब CCTV फुटेज देखी गई, तो उसमें बेटा चेन निकालते हुए दिखा. वीडियो में यह भी दिखा कि बच्चा कई दिनों से लाइटर, कटर और यहां तक कि दांतों से भी चेन के टुकड़े कर रहा था. जब बेटे से इस बारे में पूछा गया, तो चेन का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा ही मिल पाया. उसे नहीं पता कि बाकी के टुकड़े कहां हैं. मां ने लिखा कि बेटे को यह भी याद नहीं है कि उसने किस-किस को ये टुकड़े गिफ्ट किए हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा

मां का यह पोस्ट चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा कि बेटे को जल्द से जल्द सही शिक्षा देनी चाहिए, नहीं तो किसी दिन वह आपका घर ही बेच देगा. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर उसने यह लड़कियों को दिया है, तो इस बारे में जांच न करना ही बेहतर है. हो सकता है कि भविष्य में उनमें से कोई एक आपकी बहू बन जाए. वहीं, एक वकील ने जवाब दिया कि बेटे को पीटकर पिता ने देश के जुवेनाइल प्रोटेक्शन कानून का उल्लंघन किया है.

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कंपनी के गेट पर क्यों भूख हड़ताल पर बैठा कर्मचारी, 21 साल की सेवा के बाद उठाया कदम
मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन