मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन

Published : Dec 08, 2025, 03:20 PM ISTUpdated : Dec 08, 2025, 03:51 PM IST
Mobile phones

सार

जेन-जेड इन्फ्लुएंसर ने अपनी विधवा मां से 'शुगर डैडी' तलाशने को कहा है।  इसमें मां लगातार शर्मा रही है, लेकिन बेटी उससे बेहूदा बातें करती जा रही है। वो अपनी मां से फ्लर्ट करने के लिए कहती है। वो अब अमीर बाप चाहती है।  

Gen-Z Influencer Sugar Daddy Demand: मेट्रो सिटी में शुगर डैडी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। न्यू जनरेशन में अपनी जरुरतों के लिए बहुत तेजी से अमीर सीनियर सिटीजन के साथ संबध बनाने का प्रचलन बढ़ा है। अब सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गरम होता जा रहा है। इस बीच एक यंग लड़की का अपनी विधवा मां के साथ बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वो मां को फ्लर्ट करने औऱ एक रईस आदमी को पटाने के लिए रिक्वेस्ट कर रही है। वो कई बार जोर देकर मां को कन्वेंस करने की कोशिश करती है। वहीं मां उसकी बातें सुनकर झेंप जाती है। इस दौरान वह मां की वो चैट भी दिखाती है, जो चैट जीपीटी पर की जा रही है। वह कहती है कि मां आप कब तक इस चैट जीपीटी से बातें करती रहोगी।

विधवा मां से अमीर शख्स को पटाने की डिमांड कर रही बेटी

एक भारतीय महिला इन्फ्लुएंसर का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जहां वह अपनी विधवा मां से बार-बार 'शुगर डैडी' ढूंढने की डिमांड कर रही है। रेडिट के r/indianmemer सबरेडिट पर शेयर हुए इस क्लिप में इन्फ्लुएंसर अपने घर पर मां से कई बार  कहती नजर आ रही है, "मां, मेरे लिए शुगर डैडी ले आओ। तुम्हारी विधवा होने का फायदा उठाओ?" वह मां के लिए टिंडर और बंबल जैसे डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाने की बात भी कह रही है, ताकि कोई अमीर पार्टनर उसे मिल जाए, फिर दोनों ऐश की जिंदगी जी सकें।​

एक्स, रैडिट और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो बीते 24 घंटे में तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो अब तक लाखों व्यूज बटोर चुका है। इन्फ्लुएंसर ने इसे 'फनी बैन्टर' बताया, लेकिन नेटिजन्स ने इसे बेहद अपमानजनक बताया है।  कई यूजर्स ने कमेंट्स में कहा कि विधवा मां की इमोशन का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है, खासकर भारत जैसे समाज में जहां विधवा होना एक अभिशाप माना जाता है। उन्हें पहले से ही स्टिग्मा झेलना पड़ता है। एक यूजर ने लिखा, "ये ज़ेन जे़ड जनरेशन बर्बाद हो गई, मां को चाहिए कि इसे घर से निकाल दे।" दूसरों ने जेंडर के डबल स्टैंडर्ड पर सवाल उठाए- उसने सवाल किया कि अगर बेटा ऐसा करता तो क्या होता?​

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video
Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!