वीडियो गेम खेलने पर मां-बाप ने सिर्फ प्यार से डांटा था, नहीं पता था नाराज होकर सबकुछ खत्म कर देगा बेटा

Published : Jun 02, 2022, 07:07 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 07:10 PM IST
वीडियो गेम खेलने पर मां-बाप ने सिर्फ प्यार से डांटा था, नहीं पता था नाराज होकर सबकुछ खत्म कर देगा बेटा

सार

एक माता-पिता ने अपने बेटे को केवल वीडियो गेम खेलने से मना किया। नहीं माना तो हल्की डांट लगा दी, मगर उन्हें नहीं पता था कि इसे बेटा दिल पर ले लेगा और सब कुछ खत्म कर देगा। 

नई दिल्ली। तमिलनाडु के इरोड जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक किशोर को उसके माता-पिता ने वीडियो गेम खेेलने से डांटा। इस डांट से लड़का इतना व्यथित हो गया कि उसने जहर खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि घटना जब हुई, तब माता-पिता घर पर नहीं थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इरोड  जिले में 18 साल के एक लड़के ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, लड़के को पिछले दिनों उसके माता-पिता ने अधिक वीडियो गेम खेलने पर डांटा था। यह मामला इरोड जिले के कोडुमुडी ब्लॉक के वेल्लोत्तम्पराप्पु गांव का है।

मोबाइल पर बहुत अधिक वीडियो गेम खेलता था लड़का

मलयमपलायम थाने की पुलिस ने बताया कि लड़का मोबाइल पर बहुत अधिक वीडियो गेम खेलता था, जिससे माता-पिता बहुत परेशान थे। उन्होने कई बार वीडियो गेम नहीं खेलने और इसके बुरे नतीजे के बारे में समझाया था, मगर वह नहीं माना। हाल ही में उन्होंने इसको लेकर उसे डांट लगाई थी। लेकिन वह नहीं माना और खेलना जारी रखा। 

माता-पिता की डांट के बाद कुछ दिन से दुखी रह रहा था

लड़के ने हाल ही में बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। पुलिस ने बताया कि माता-पिता की डांट सेे बेटा कुछ दिनों से दुखी था। बुधवार, 1 जून को जब माता-पिता काम के लिए मिल पर चले गए, तब उन्हें किसी ने बताया कि बेटे ने जहर खा लिया है। वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया। 

मानसिक तनाव में आकर उठाया खौफनाक कदम 

बहरहाल, पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़का लगातार मोबाइल पर गेम खेलने से अवसाद में रहने लगा था और डांट के बाद वह काफी दुखी हो गया था। मानसिक तनाव में आकर एक दिन उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

यहां महिला और पुरूष के प्राइवेट पार्ट पर लगाते हैं करंट, खुलेआम होता है रेप, जो भागा उसे मार देते हैं गोली

चूहा फंस गया कुत्तों में, यह वीडियो कर देगा दिमाग खराब, अब तक करीब 64 लाख लोगों ने देखा

शौक से चुनी एस्कार्ट लाइफ, रोज कमाती है करीब 90 हजार रुपए, फोटो में देखिए इस शुगर बेबी के ग्लैमरस अंदाज

सेल्फ मैरिजः जयमाल भी-फेरे भी लेकिन लड़की यह सब खुद के साथ करेगी, नहीं होगा कोई दूल्हा

पिछले जन्म में राजा रहा होगा यह नखरेबाज कुत्ता! डिमांड हाई-फाई, सबकुछ इंपोर्टेड चाहिए, लोकल तो देखता भी नहीं

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video