Watch Video: साड़ी और हील्स पहनकर महिला का ब्रेक डांस देखा क्या? यूजर्स बोले- हैट्स ऑफ

Published : Jun 02, 2023, 03:44 PM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 04:02 PM IST
break dance in saree

सार

सोशल मीडिया पर एक महिला के ब्रेक डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कोई साधारण ब्रेक डांस नहीं बल्कि साड़ी और हील्स पहनकर किया गया ब्रेक डांस है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Saree and Heels Break Dance. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो देखकर आप भी महिला की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। चुस्त कपड़ों में ब्रेक डांस तो बहुत देखा गया होगा लेकिन भारतीय महिला द्वारा साड़ी और उंची हील वाली सैंडल पहनकर इतना खूबसूरत ब्रेक डांस शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा। इसलिए यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जो भी इस वीडियो को देखता है, वह लाइक, कमेंट और शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाता।

7.6 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज

जबसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है तब से 7.6 लाख लोग इसे देख चुके हैं। इसके अलावा हजारों लोगों ने इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ब्रेकिंग द ट्रेडिशन। कीपिंग इट रियल ऑन हील्स एंड सारी। यह कैप्शन भी लोगों ने काफी पसंद किया है। पहली बार यह वीडियो नेपाल हिपहॉप फाउंडेशन01 के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया। इसके बाद तो इसे देखने वालों की लाइन लग गई और लोगों ने जमकर इसे शेयर किया है।

 

 

महिला के ब्रेक डांस पर यूजर्स ने दिए शानदार कमेंट्स

महिला के वायरल वीडियो पर यूजर्स के शानदार कमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा की साड़ी और हील्स पहनकर तो सामान्यतौर पर चलना भी मुश्किल होता है। ऐसे में ब्रेक डांस करके इन्होंने कमाल कर दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा कि महिला सुपर कांफिडेंट तो है ही, कमाल की डांसर भी हैं। एक यूजर ने लिखा कि साड़ी और हील्स में ब्रेक डांस ऑसम है, हैट्स ऑफ। इस वीडियो पर लोगों ने महिला के डांस को सुपर बताया और कहा कि इस तरह का कारनामा करने के लिए महिला ने बहुत प्रैक्टिस की होगी।

यह भी पढ़ें

आसमान में कीजिए जबरदस्त वाली पार्टी, चौंक गए ना!, कस्टमर को लुभाने के लिए अमेजिंग ऑफर दे रहे इस देश के होटल

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली