आसमान में कीजिए जबरदस्त वाली पार्टी, चौंक गए ना!, कस्टमर को लुभाने के लिए अमेजिंग ऑफर दे रहे इस देश के होटल

Published : Jun 02, 2023, 02:24 PM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 03:11 PM IST
dubai hotels

सार

दुबई का एक होटल हवा में पार्टी करने का गजब का ऑफर दे रहा है। दुबई का पार्टी हार्ड फाइव होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की तरफ से यह अमेजिंग ऑफर दिया जा रहा है। इसकी चार्ज जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।

Party In The Sky. क्या आप आसमान में पार्टी करने की इच्छा रखते हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है और सिर्फ 14,000 डॉलर 1 घंटे के लिए दीजिए और आसमान में जमकर पार्टी कीजिए। होटल ने पार्टी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और यह पार्टी 16 पैसेंजर वाले प्राइवेज जेट पर की जाएगी। Five hotels and resorts ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर यह जानकारी दी है।

दुबई के होटल में जबरदस्त कंपीटिशन

दुबई के होटल्स में एक-दूसरे के बीच जबरदस्त कंपीटिशन है और वे हर वह उपाय कर रहे हैं जिससे कस्टमर्स को लुभाया जा सके। यही वजह है कि फाइव होटल्स एंड रिजॉर्ट्स ने अब कस्टमर्स को आसमान में ले जाने का ऑफर दिया है। हालांकि इस तरह की पार्टी का रेट काफी ज्यादा है यानि 1 घंटे हवा में पार्टी करने के लिए आपको 14,000 डॉलर खर्च करने होंगे। यह पार्टी 16 पैसेंजर्स की क्षमता वाले प्राइवेट जेट में की जाएगी और पार्टी के दौरान यह विमान हवा में लहराता रहेगा। कोई भी व्यक्ति एक ट्रिप को अधिकतम 12 घंटों के लिए बुक कर सकता है।

 

 

होटल ने शेयर की है पूरी जानकारी

दुबई के फाइव होटल्स एंड रिजॉर्ट्स ने इंस्टाग्राम पर पूरी स्टोरी शेयर की है। होटल कहता है कि फाइव आपको रोमांच का अनुभव देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और हम आपके एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा रहे हैं। प्राइवेट जेट केबिन में 50 प्रतिशत से ज्यादा स्पेस है, जो पार्टी का पूरा आनंद देने के लिए काफी है। इसमें एक किंग साइज बेड लगा हुआ। साथ ही स्पा स्टाइल का शॉवर है। 8 लोगों के लिए डाइनिंग टेबल का इंतजाम किया गया है जो कि यादगार अनुभव देने वाला है। एलईडी लाइटिंग पूरी तरह से शांति देगी। साथ ही जमीन से हजारों किलोमीटर उपर होने के बावजूद हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें

Tenant Murder Canada: छोटी सी बात पर मकान मालिक बना हत्यारा, किराएदार दंपत्ति को गोलियों से भूना

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर
श्रीराम ने बसाया था Australia? अनिरुद्धाचार्य के दावे का वीडियो वायरल, कमेंट की हुई बौछार