सार
कनाडा में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां 57 वर्षीय मकान मालिक ने अपने किराएदार कारिसा मैकडोनल्ड और एरॉन स्टोन को गोलियों से भून डाला।
Tenant Murder Canada. क्या आपने कभी सुना है कि मकान मालिक और किराएदार के झगड़ा हत्या तक पहुंच गया हो। अगर नहीं सुना तो जान लीजिए कनाडा में एक मकान मालिक ने छोटी सी बात पर किराएदार पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना कनाडा के ओन्टानिया स्टोनी क्रीक की है। पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड की जांच शुरू की गई है।
कनाडा में किराएदार दंपत्ति की हत्या
स्थानीय पुलिस के अनुसार 57 वर्षीय मकान मालिक ने अपने किराए दार 27 साल की कारिसा मैकडोनल्ड और 28 साल के एरॉन स्टोन की गोली मारकर हत्या कर दी है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद पुलिस वहा पहुंची। पुलिस ने दोनों पीड़ियों बिना किसी कसूर के मारे गए करार दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों जान बचाने के लिए वहां से भाग रहे थे और दुर्भाग्यवश यह घटना उनके साथ हो गई। पुलिस के अनुसार यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि कपल की उम्र बहुत कम थी और उन्हें मकान मालिक के गुस्से की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी।
दोनों ने हाल ही में की थी शादी
जानकारी के अनुसार महिला मैकडोनल्ड एजुकेशनल असिस्टेंट है जबकि स्टोन एक इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। दोनों ने हाल ही में शादी की थी। वे मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे जबकि मकान मालिक उपरी मंजिल पर रहता था। पुलिस को घटना का ठोस कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि कुछ महीने का किराया न देने की वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। हालांकि सिर्फ किराए के लिए हत्या की गई है, यह जांच का विषय है। पुलिस के पहुंचने पर मकान मालिक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उसने हत्या में इस्तेमाल बंदूक और गोलियां भी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें
स्टेज पर मुंह के बल गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इशारा कर बताया वजह, देखें वीडियो