खूबसूरत दिखने के लिए करा ली सस्ती ब्रेस्ट सर्जरी, फिर बायीं ब्रेस्ट ही फट गई, महिला ने सुनाई आपबीति

Published : Mar 04, 2023, 07:30 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 07:32 PM IST

खूबसूरत दिखने की चाहत में शरीर पर लोग क्या कुछ एक्सपेरिमेंट नहीं करते। इस महिला ने भी अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए सस्ती ब्रेस्ट सर्जरी करा ली थी। कुछ दिनों बाद महिला का एक पूरा ब्रेस्ट ही फट गया। जानें इस खौफनाक घटना के बारे में….

PREV
15

ब्रिटेन में रहने वाली कैली यंग ने अपने साथ घटी एक खौफनाक घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया। कैली ने बताया कि खूबसूरती बढ़ाने के लिए उन्होंने तुर्की में दूसरी ब्रेस्ट सर्जरी कराई थी। तुर्की में उस दौरान ब्रेस्ट सर्जरी बाकी देशों के मुकाबले सस्ती थी इसलिए उन्होंने वहीं से दूसरी सर्जरी कराने का फैसला किया।

25

कैली नहीं जानती थीं कि सस्ती ब्रेस्ट सर्जरी कराना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी। सर्जरी के बाद एक दिन बाद उन्होंने अपनी ब्रेस्ट के नीचे एक गड्ढा देखा, जिसमें से पस बह रहा था। कैली ने बिना देर किए तुर्की की फ्लाइट पकड़ी जहां दो दिन तक उनपर तीसरी सर्जरी की गई और डॉक्टर्स ने 420 सीसी के बड़े ब्रेस्ट इंप्लांट हटाकर उनकी जगह छोटे इंप्लांट लगा दिए।

35

इस सर्जरी के बाद कैली काफी डर गई थीं, हालांकि उन्हें लगा कि अब सबकुछ ठीक हो जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ। 2018 में कैली की बायीं ब्रेस्ट पूरी तरह से फट गई। उनके चेस्ट में दो बड़े गड्ढे हो गए थे। इसके बाद आनन फानन में उनकी जान बचाने के लिए सर्जरी की गई। डॉक्टर्स ने उन्हें दोबारा किसी भी प्रकार की सर्जरी कराने से मना कर दिया।

45

कैली ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इस सबके बाद वे बुरी तरह से डिप्रेशन में आ गई थीं और उन्हें लगता था कि वे खुद को खत्म कर लें। कैली ने जैसे तैसे खुद को संभाला और अब वे लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं।
 

55

कैली ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने शरीर को वैसा ही स्वीकारें जैसा वो है। बहुत ज्यादा जरूरत हो तो ही सर्जरी कराएं पर सस्ती ब्रेस्ट सर्जरी के चक्कर में न पढ़ें।

यह भी पढ़ें : 'टिप-टिप बरसा पानी, इंटरनेट पर आग लगाई' कंटेन्ट क्रिएटर का डांस देख लोग हुए दीवाने
 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Recommended Stories