कैली नहीं जानती थीं कि सस्ती ब्रेस्ट सर्जरी कराना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी। सर्जरी के बाद एक दिन बाद उन्होंने अपनी ब्रेस्ट के नीचे एक गड्ढा देखा, जिसमें से पस बह रहा था। कैली ने बिना देर किए तुर्की की फ्लाइट पकड़ी जहां दो दिन तक उनपर तीसरी सर्जरी की गई और डॉक्टर्स ने 420 सीसी के बड़े ब्रेस्ट इंप्लांट हटाकर उनकी जगह छोटे इंप्लांट लगा दिए।