सुहागरात पर बत्ती जाने से परेशान दूल्हा छत पर गया, यहीं उससे हो गई भारी गलती, जानें कमरे में क्या हुआ

गर्मी से परेशान दूल्हा सुहागरात पर बिजली गुल हो गई तो वह हवा खाने पर छत पर चला गया। मगर जब लौटकर कमरे में आया तो बेहोश होते-होते बचा। यहां सब मामला उल्टा पड़ चुका था। 

नई दिल्ली। शादी के बाद दूल्हा जब दुल्हन को विदा कराकर घर ले आया तो बेहद खुश था। सुहागरात के साथ-साथ वह भविष्य के सपने भी संजाे रहा था। मगर उसे अंदाजा भी नहीं था कि थोड़ी देर बाद उसके साथ ऐसा कुछ होने वाला है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। कुछ ही देर में उसका सब कुछ उजड़ गया था, क्योंकि बुरी तरह लुट चुका था वह। 

यह हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। यहां दूल्हा सुहागरात मनाने कमरे में पहुंचा, तभी बत्ती गुल हो गई। थोड़ी देर बाद लाइट आने पर जब वह कमरे में आया तो वह बेहोश होते-होते बचा। दरअसल, वहां का नजारा ही कुछ ऐसा था। दूल्हे देखा कि कमरे से दुल्हन गायब है। सारा नकदी और गहने-जेवरात भी वहां नहीं थे। उसे समझते देर नहीं लगी कि दुल्हन प्रेमी के साथ फुर्र हो चुकी है।

Latest Videos

मेन गेट खुला था और काजल का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ था
यूपी के शाहजहांपुर में कटरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी के अनुसार, मामला बीते 27 मई का है। यहां पलिया दरोंवक्त गांव में रिंकू नाम के लड़के की शादी कुशीनगर जिले के पटरबा गांव निवासी काजल से हुई थी। बारात लेकर जब वह लौटा, तो घर में खुशी का माहौल था। रात में बिजली चली गई। तब गर्मी से परेशान रिंकू छत पर गया। लाइट आई तो वह भी लौट आया। मगर कमरे में काजल नहीं थी। उसने काफी खोजा मगर जब वह नहीं मिली तो गहने जेवरात आदि चेक किए। वह भी गायब थी। घर का मेन गेट खुला था। उसे शक हुआ। काजल को फोन किया, तो वह भ बंद मिला। इसके बाद उसे समझते देर नहीं लगी काजल अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। 

होटल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सब खंगाला, कहीं नहीं मिला सुराग 
रिंकू ने इसके बाद घर के सभी लोगों को जगाया और आसपास तलाश शुरू कर दी। वे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड भी गए। कुछ होटलों में तलाश की, मगर काजल और उसके प्रेमी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रिंकू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में रिंकू ने दावा किया है कि काजल का बनारस के रहने वाले किसी युवक से प्रेम प्रसंग था। शादी भी काजल की मर्जी के खिलाफ उसके घर वालों ने कर दी थी। इसलिए मौका मिलते ही वह भाग गई। 

हटके में खबरें और भी हैं..

शौक से चुनी एस्कार्ट लाइफ, रोज कमाती है करीब 90 हजार रुपए, फोटो में देखिए इस शुगर बेबी के ग्लैमरस अंदाज

सेल्फ मैरिजः जयमाल भी-फेरे भी लेकिन लड़की यह सब खुद के साथ करेगी, नहीं होगा कोई दूल्हा

कमाई के चौंकाने वाले तरीके: ब्रेस्ट का पसीना बेचकर ये महिला हर महीने कमा रही करोड़ों

अजीबो-गरीब रस्म: विदाई से पहले पिता करता है यह काम, तब बेटी को भेजता है ससुराल

बाराती आ चुके थे, नाच-गाना, नाश्ता सब हो गया, तभी खबर मिली दुल्हन तो मां बन चुकी है... 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा