शादी हो रही या बर्बादी! दूल्हे और दुल्हन ने स्टेज पर ही एक दूसरे पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, देखिए Viral Video

Published : Jun 16, 2022, 11:39 AM IST
शादी हो रही या बर्बादी! दूल्हे और दुल्हन ने स्टेज पर ही एक दूसरे पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, देखिए Viral Video

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन आपस में स्टेज पर ही झगड़ पड़ते हैं और एक दूसरे पर थप्पड़ की बरसात करने लगते हैं। 

नई दिल्ली। शादी से पहले ही एक दूल्हा और दुल्हन आपस में लड़ पड़े। मेहमान खड़े थे। दोनों के सास-ससुर और तमाम रिश्तेदार वहीं पास में मौजूद हैं, मगर इन्हें किसी का लिहाज नहीं। ये पता नहीं किस बात की ठसक में थे कि आपस में ही लड़ पड़े और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं 93 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। इसके अलावा हजारों यूजर्स ने इस फाइट को देखकर मजेदार व दिलचस्प कमेंट किए हैं। 

 

 

शादी की रस्म के बीच नोंकझोंक हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई
वीडियो में शादी के बीच रस्म को लेकर हुई नोंकझोंक को दिखाया गया है जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गई। दुल्हन तो इतनी तेज निकली कि पतिदेव को करारा तमाचा जड़ बैठी। किसी रस्म के बीच दुल्हन पहले दूल्हे को मिठाई खिलाती है। खिलाती क्या है करीब-करीब उसके मुंह में ठूंस देती है। दूल्हा इससे नाराज होता है। वह भी इसी तरह मिठाई खिलाता है। 

दुल्हन की हरकत देखकर हर कोई दंग रह गया 
दुल्हन को यह बात बुरी लगी और उसने छूटते ही दूल्हे को तमाचा जड़ दिया। दुल्हन की इस हरकत से वहां हर कोई दंग रह गया। आगे क्या हुआ यह तो नहीं पता, मगर उम्मीद है कुछ अच्छा ही हुआ हो और इन दोनों का शादीशुदा जीवन खुशियों भरा रहे। यूजर्स भी ऐसी ही कामना कर रहे हैं अपने कमेंट्स में। वीडियो के कैप्शन में ही लिखा है, जयमाला के दौरान दुल्हन ने मारा दूल्हे को थप्पड़। वहीं, एक यूजर ने लिखा, ऑफ्टर मैरिज मर्डर केस। यानी शादी के बाद मर्डर केस होने वाला है। एक अन्य यूजर ने लिखा- 36 के 36 गुण मिलते हैं दोनों के। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार