
नई दिल्ली। शादी का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है और सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो (Viral Video of Bride and Groom) भी आने लगे हैं, जिसे देखकर लोग मौज ले रहे हैं। हां, इतने दिनों से ऐसी तमाम वीडियो देखने के बाद भी होने वाले दूल्हा-दुल्हन सबक नहीं लेते और अपनी शादी का मजाक बना डालते हैं। तो आइए देखते हैं, इस बार किसने अपनी शादी और परिवार का मजाक बनवाया।
इस बार जो हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है। यहां एक दुल्हन ने अपनी शादी में स्टेज पर दूल्हे के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर लोग यूजर्स दुल्हन की न सिर्फ बुराई कर रहे हैं बल्कि, उसे खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।
दुल्हन ने दूल्हे का जड़ दिए दो थप्पड़
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन जयमाला स्टेज पर वरमाला लिए खड़े हैं। आसपास दोस्त और नाते-रिश्तेदार भी मौजूद हैं। इस मौके के लिए सबसे जरूरी कैमरामैन भी अपने साजो-सामान के साथ वहां मौजूद है। पूरी तैयारी के बाद दूल्हे ने दुल्हन को वरमाला पहनाई, अभी लोग खुशियां मनाते, ताली बजाते इसके पहले ही वे चौंक गए। दरअसल, दुल्हन ने वरमाला पहनने के तुरंत बाद दूल्हे को एक के बाद एक दो थप्पड़ मारे। इसके बाद वह स्टेज से उतरकर चली गई।
दूल्हे का सांवला रंग पसंद नहीं आया दुल्हन को
दुल्हन की यह हरकत देखकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। घरवाले हों या फिर मेहमान पक्ष, किसी को समझ नहीं आया कि असल में हुआ क्या। बाद में पता चला कि दुल्हन को दूल्हे का सांवला रंग पसंद नहीं आया। इसके बाद वर और वधू दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई। लोग एकदूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। बाद में पुलिस आई और मामले में सुलह-समझौता कराया। बताया जा रहा है कि बरात उत्तर प्रदेश के ही जालौन जिले से आई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, मगर दुल्हन की इस हरकत ने शादी की खुशियों में रंग में भंग डाल दिया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News