बाराती आ चुके थे, नाच-गाना, नाश्ता सब हो गया, तभी खबर मिली दुल्हन तो मां बन चुकी है...

शादी की तैयारियां चल रही है। बारात आ चुकी है, मगर तभी सूचना मिली की दुल्हन को लेबर पेन यानी प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया।

नई दिल्ली। क्या आपने कभी सुना है कि शादी के दिन ही दुल्हन को बच्चा हो गया। बाराती आ चुके हैं। नाच-गाना, नाश्ता-पानी-खाना सब हो गया। अब शादी की रस्में होनी बची हैं। मगर तभी खबर मिली कि दुल्हन नहीं आ सकती, उसे लेबर पेन यानी प्रसव पीड़ा हो रही है। यह सुनकर शादी समारोह में आए सभी मेहमान चौंक गए। 

किसी तरह दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसने प्री-मेच्योर बेबी को जन्म दिया। एक तरफ खुशी थी, तो दूसरी कुछ लोग मायूस थे। बहरहाल, बारात बिना शादी हुए खाली हाथ लौट गई। वैसे आपकी थोड़ी सी उत्सुकता कम करते हुए पहले यह बता दें कि यह अजीबो-गरीब और हैरान करने वाला मामला भारत का नहीं बल्कि, स्कॉटलैंड का है। 

Latest Videos

शादी कैंसिल होने से करीब 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड में रेबका मैकमिलन और निक की शादी होने वाली थी। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। दूल्हा बारात के साथ दुल्हन को लेने आ गया था, मगर इधर रेबेका ने शादी से कुछ घंटे पहले बेटे को जन्म दिया। ऐसे में शादी तो हो नहीं सकती थी, इसलिए बारात खाली हाथ वापस लौट गई। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें तगड़ा चूना लगा और करीब 12 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। 

एक महीने पहले हो गया बेटे का जन्म
दरअसल, रेबेका और निक की सगाई पिछले साल जुलाई में हो गई थी। इससे पहले, दोनों ने एकदूसरे को पांच साल तक डेट किया था। शादी से पहले रेबेका प्रेग्नेंट हो गई। हालांकि, शादी की डेट 21 मई को फिक्स हुई थी, जबकि डिलीवरी डेट 20 जून थी। इसलिए वह इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं थी। मगर शादी के दिन अचानक हुए लेबर पेन की वजह से सब काम बिगड़ गया और बच्चे का जन्म करीब एक महीने पहले ही हो गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

शौक से चुनी एस्कार्ट लाइफ, रोज कमाती है करीब 90 हजार रुपए, फोटो में देखिए इस शुगर बेबी के ग्लैमरस अंदाज

सेल्फ मैरिजः जयमाल भी-फेरे भी लेकिन लड़की यह सब खुद के साथ करेगी, नहीं होगा कोई दूल्हा

कमाई के चौंकाने वाले तरीके: ब्रेस्ट का पसीना बेचकर ये महिला हर महीने कमा रही करोड़ों

अजीबो-गरीब रस्म: विदाई से पहले पिता करता है यह काम, तब बेटी को भेजता है ससुराल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा