
नई दिल्ली। देश में शादियों का सीजन चल रहा है। वह भी तब, जब भयंकर गर्मी पड़ रही है। सारी तैयारी ठीक रहती है, पूरी रहती है। माहौल भी खुशनुमा रहता है। लोग नाचते-झूमते खुशियां मनाते हैं, मगर अक्सर किसी न किसी शादी में ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है कि वीडियो देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे। ऐसे वाकये शादी का मजा किरकिरा कर देते हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा या दुल्हन अपनी ओर से कोई हरकत करते नहीं दिख रहे। एक दूसरे से कुछ भी बोल भी नहीं रहे, मगर उनके हाव भाव बता रहे हैं कि दोनों किस कदर गुस्से में हैं। यह सब कुछ हो रहा है जयमाल स्टेज पर और इससे यहां का माहौल खुशियों की जगह बेहद तनावपूर्ण दिख रहा है।
दूल्हे के चेहरे पर साफ दिख रहा गुस्सा और तनाव
सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। अब करीब 70 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन स्टेज पर वरमाला लिए खड़ी है। वह थोड़ी सहमी सी दिख रही है। कुछ देर बाद वह दूल्हे के गले में वरमाला डालती है, मगर गलती से वह ठीक से नहीं जाता और गले में अटकने की जगह नीचे गिर जाता है। वहां खड़े कुछ लोग जयमाल ठीक करते हैं। दूल्हा थोड़ी देर उसी तरह खड़ा रहता है। कोई भाव प्रदर्शित नहीं करता, मगर उसके चेहरे पर गुस्सा और तनाव साफ दिख रहा है।
थोड़ा झुक जाता भाई , बेइज्जती का बदला लिया
इसके बाद दूल्हा भी दुल्हन के गले में झटके से माला डाल देता है, मगर माला गले में टिकने की जगह नीचे गिर जाती है। तब वहां मौजूद लोग स्थिति संभालते हैं और वरमाला ठीक करते हैं। वीडियो देखकर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने दूल्हे पर निशाना साधते हुए कहा, थोड़ा झुक जाता भाई। वहीं, एक यूजर ने कहा कि दूल्हे ने आखिरकार अपनी बेइज्जती का बदला ले ही लिया।
ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला
पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!
मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै
वायरल हुए एक और ठुमकेबाज अंकल! गाना बज रहा था 'जानू मेरी जान' तभी...