सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल जी बीच सड़क पर डांस करते दिख रहे हैं। मशहूर फिल्म शान के एक गाने पर डांस के दौरान वह हर स्टेप मजेदार ढंग से फॉलो कर रहे हैं और वहां मौजूद भीड़ तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई कर रही है। 

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के विदिशा वाले प्रोफेसर अंकल जी तो आपको याद होंगे! अरे वही, जो स्टेज पर अपने अजब-गजब ठुमकों से गदर मचा देते हैं। कुछ साल पहले एक समारोह में ऐसा नाचे थे कि अब विदिशा ही नहीं विदेशों से भी उन्हें बुलावा आता है। सोशल मीडिया (Socil Media) सेलेब्रिटी बन चुके हैं अब तो। 

बहरहाल, इन दिनों मध्य प्रदेश के ही इंदौर से एक नए अंकल जी सामने आए हैं। लगता है मध्य प्रदेश में अंकल जी लोग खासे रोमांटिक मूड में हैं। इन अंकल जी का वीडियो देखिए आप भी शायद यही कहेंगे। ऐसे कई आईएएस और आईपीएस हैं, जो सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहते हैं। आईपीएस दीपांशु काबरा भी इनमें से एक हैं। 

Scroll to load tweet…

आईपीएस ने शेयर किया वीडियो 
हाल ही में दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बीच सड़क पर ठुमके लगा रहा है। वीडियो में म्यूजिक बज रहा है। अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी की मशहूर फिल्म शान का 'जानू मेरी जान...' का शायद रीमिक्स सॉन्ग है। अंकल जी के बगल में ही ट्रैफिक पुलिस का जवान है और आसपास लोगों की भीड़ भी है। 

View post on Instagram

डांस कर रहे अंकल जी, ताली बजाकर लोग हौसला अफजाई कर रहे उनकी 
अंकल जी जबरदस्त गदर मचाते हुए अजब-गजब स्टाइल में गाने के बोल के साथ संगीत की धुन पर तरह-तरह के स्टेप दिखा रहे हैं। बीच-बीच में पुलिसकर्मी भी संगीत की धुन पर शरीर हिला रहे हैं और आसपास खड़े लोग ताली बजाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 31 हजार 600 से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 1700 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कई यूजर इस वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। यही नहीं, यह वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है। यहां इस वीडियो को 38 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पारा पहुंचा 40 पार तो महिला ने गैस बचाते हुए कार की बोनट पर पकाई रोटी

ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै