दुल्हन की मांग भरते-भरते दूल्हे राजा हुए फिल्मी, कुछ ऐसा किया कि वायरल हुआ वीडियो

Published : Feb 15, 2024, 07:57 PM ISTUpdated : Feb 15, 2024, 07:58 PM IST
bridegroom

सार

सोशल मीडिया पर वायरल और ट्रेंडिंग न्यूज की भरमार है। ऐसे में कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिनको लोग काफी पसंद करते हैं और वह तेजी से वायरल हो जाते हैं। फिलहाल एक दूल्हे का गाना गाते वीडियो वायरल हुआ है। 

ट्रेंडिंग न्यूज। इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि लड़के-लड़कयों सभी एक ही राह पर चल रहे हैं। कुछ लोग तो रील बनाने के इतने दीवाने हैं कि अपनी ही शादी में खुद ही रील बनवाने लगते हैं। कभी दुल्हन फुल मेकअप में डांस करके या दोस्तों संग मस्ती करते रील बनाती तो कभी दूल्हा दोस्तों संग बिंदास वीडियो बनाता है। फिलहाल एक दूल्हे का जो वीडियो वायरल हुआ है इन सबसे इतर है। यहां दूल्हे ने मांग भरते समय एक इमोशनल गाना गा दिया है जिससे यह वीडियो वायरल हो गया है और यूजर इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

दुल्हन की मांग भरकर गाया वीडियो
सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए एक दूल्हा दुल्हन की मांग भरने के दौरान फिल्मी हो गया। दूल्हा इमोशनल अंदाज में गाना गाने लगा। वीडियो में परिवार के अन्य लोग भी साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दूल्हा पूरा फिल्मी अंदाज में इमोशनल गाना गा रहा है और सामने से उसका वीडियो बनाया जा रहा है। ये वीडियो वायरल हो चुका है।

पढ़ें रिलीज होते ही वायरल अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'अनार', आरोही संग दिखीं कमाल की केमिस्ट्री

वीडियो पर यूजर्स के कई कमेंट्स
सोशल मीडिया पर गाना गाते हुए दुल्हे का यह वीडियो 28 सेकेंड का है। इस वीडियो अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कई सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है, हे भगवान मेरे देश को रील्स से बचा लीजिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, क्या एंटरटेनमेंट है।

देखें वीडियो
 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली