
वायरल न्यूज, Bridge collapses due to storm in Vietnam । वियतनाम में यागी तूफान का असर देखा जा रहा है। तटीय इलाकों में तेज हवा और बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । वहीं इसकी चपेट में कई बिल्डिंग, ब्रिज और पब्लिक प्रॉपर्टी आ गए हैं। इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक ब्रिज पर कार आगे बढ़ रही है। इसका अंदर से कोई वीडियो शूट कर रहा है। आगे कई व्हीकल चल रहे हैं। कार के ठीक आगे एक ट्रक और बाइक सवार चल रहा है। लेकिन ब्रिज के सेंटर में आते ही अचानक से ब्रिज भरभराकर नदी में गिर जाता है। कार में बैठा एक शख्स ड्राइवर को आगाह करता है। इसपर वो तेजी से ब्रेक लगाता है। वहीं आगे चल रहा ट्रक और कुछ और वाहन नदी में समा जाते हैं। वहीं पास ही में खड़ा बाइक सवार भी आगे का सीन देखकर सहम जाता है।
ब्रिज टूटने से कई वाहन नदी में गिरे
@volcaholic1 एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो बेहद डरावना है। दरअसल ये कार सवार ब्रिज पर तेजी से आग बढ़ रहा था। ये तो गनीमत है कि एक लोडिंग ट्रक की वजह से इसकी रफ्तार थोड़ी कम थी। वीडियो में ब्रिज के सेंटर में लोहे का स्ट्रक्चर नजर आ रहा है। वहीं यागी तूफान की वजह से ये डोलने लगा था। हवाओं का प्रेशर तेज होते ही ये आयरन स्ट्रक्चर भरभराकर नीचे गिर जाता है। इस पुल से ट्रक को नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ शेयर की गई इंफॉमेंशन के मुताबिक इस हादसे में 10 वाहन नदी में गिरे हैं, जिसमें 13 लोगों के बह जाने की आशंका है । वियतनाम ने यागी ने बड़ी तबाही मचाई हुई है। इससे बड़ी आबादी प्रभावित हुई है ।
ये भी पढ़ें-
दुल्हन को उठाते ही दूल्हे के साथ हो गई शर्मनाक घटना, 85 लाख बार देखा गया Video
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News