सड़क पर उगे इस पौधे को देखकर डरे लोग, ट्विटर यूजर्स ने कहा- ये तो मरे हुए इंसान की उंगलियां हैं

मरे हुए इंसान की उंगलिया। इस कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

(ये तस्वीर सांकेतिक है)

ब्रिटेन. कल्पना कीजिए। रास्ते में जा रहे हैं। तभी अचानक रोड के बीचोबीच इंसान की हथेरी और उसकी उंगलियां दिखाई दें। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन में हुआ। वहां एक व्यक्ति को जमीन से उगी हुई इंसान की उंगलियां दिखीं। ये देखकर वह दंग रह गया। हालांकि बाद में पता चला कि वह किसी मृत व्यक्ति की उंगलियां नहीं थी, बल्कि एक प्रकार का पौधा था, जो जमीन में उगा था। 

Latest Videos

इंसान की उंगलियों की तरह दिखता है
ये एक प्रकार का मूंगा (Coral) होता है, जो ब्रिटेन के आसपास की जगहों पर पाया जाता है। ये देखने में इंसान की उंगलियों की तरह ही होता है। ये जमीन के बीचोबीच कहीं भी उग आते हैं। कई बार तो जमीन फाड़कर बाहर निकल आते हैं। उंगलियों के नाम पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसे नेशनल ट्रस्ट ने शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि ये भयानक दिखने वाली उंगलियां एक प्रकार का मूंगा है, जो यूके में सभी समुद्र तटों पर पाया जाता है। ट्रस्ट ने कहा कि हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि कितने लोगों ने इन्हें देखा है और डर के मारे क्या क्या सोचा होगा। 

ये है वायरल तस्वीर

लोगों ने कहा, ये वास्तव में डरावना है
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को देखकर यूजर्स ने कई कमेंट्स किए। एक व्यक्ति ने लिखा, ये वास्तव में डरावना है। ये हैलोवीन शरारत नहीं हो सकती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये खौफनाक हैं। पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। यह वास्तव में असली हाथों जैसा दिखता है। नेशनल ट्रस्ट की पोस्ट की गई दूसरी तस्वीरों में डेविल्स फिंगर्स, लाल टेंटकल वाला एक कवक है, जो स्टारफिश की तरह दिखता है।  

ये भी पढ़ें

बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

मैं लड़की हूं या लड़का...इसी कन्फ्यूजन से परेशान होकर 11 साल की लड़की ने दे दी जान, नोट में शॉकिंग खुलासा

Disabled Client के साथ संबंध बनाने के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो Sex Worker ने पूरी दुनिया को बताई वो कहानी

इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun