नियाजी के दोस्तों ने कहा कि वो ड्राइवर का काम करता था। वह 2004 से यूके में ही रहता था। उसने 2012 में शादी की। पत्नी अफगानिस्तान में रहती रही थी।
काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पहले तालिबान की क्रूरता के किस्से सुनाई दे रहे थे। अब IS भी आ चुका है। आतंकियों ने न जाने कितने परिवार उजाड़ दिए। ऐसा ही एक परिवार ब्रिटेन में रहने वाले अफगान टैक्सीन ड्राइवर मोहम्मद नियाजी का भी था। वे अपने परिवार को वापस ले जाने के लिे ब्रिटेन से काबुल आए थे। लेकिन ब्लास्ट के बाद से वे भी गायब है। उनके भाई और दोस्तों का कहना है कि उनकी पत्नी के साथ ही उनकी भी हत्या कर दी गई।
दो लापता बेटियों की तलाश जारी है
अब दो लापता बेटियों की तलाश की जा रही है। बीबीसी की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, नियाजी के भाई ने कहा कि दोनों बेटियां लापता है। उन्होंने ब्लास्ट वाली जगह को याद करते हुए कहा कि मैंने नदी में कुछ छोटे बच्चों को देखा था। यह बहुत बुरा था। यह हमारे लिए कयामत का दिन था।
"पत्नी को ले जाने के लिए आया था नियाजी"
नियाजी के दोस्तों ने कहा कि उनका दोस्त ड्राइवर का काम करता है। वह 2004 से यूके में रहता है। उसने 2012 में शादी की। पत्नी अफगानिस्तान में रहती रही थी। नियाजी इस हफ्ते उन्हें बाहर निकालने के लिए लंदन से काबुल आया था।
दोस्तों ने कहा कि उन्हें डर है कि उनकी दो बेटियों की भी मौत न हो चुकी हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट में एक ब्रिटिश व्यक्ति और एक ब्रिटिश परिवार का अफगान बच्चा मारे गए हैं। लेकिन अभी पता नहीं चला है कि ये वे ही हैं या कोई और।
काबुल से ब्रिटेन का मिशन शनिवार को खत्म हो जाएगा
शनिवार को काबुल से अपने नागरिकों को निकालने का अभियान खत्म हो जाएगा।
शुक्रवार की आधी रात को काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट का बदला लेने के लिए अमेरिका ने हमले के प्लानर को मार गिराया। उसपर ड्रोन से हमला किया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि वह आगे भी अमेरिका पर हमले की प्लानिंग कर रहा था। हमले में उसी आतंकी की मौत हुई है। कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें...
2- तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हो रही महिलाओं की नीलामी, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच
4- Kabul Airport पर दो धमाकों के बाद तीसरे की भी तैयारी थी, टारगेट पर थी ये जगह, लेकिन फेल हुआ मिशन
5- रात को सोते समय चुपके से पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट में क्यों फंसाया नट, जानें चौंकाने वाली वजह