ब्रिटिश यूट्यूबर का विवादित पोस्ट, 'मैं पीएम बना तो भारत पर फेकूंगा परमाणु बम'

ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटलेज ने भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। राउटलेज ने यह विवादित बयान अपने एक वीडियो में दिया, जिसे बाद में उन्होंने मजाक बताया।

Yatish Srivastava | Published : Aug 22, 2024 5:21 AM IST

वायरल डेस्क। यूनाईटेड किंगडम के यूट्यूबर माइल्स राउटलेज ने भारत का निशाना बनाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह यूके का प्राइम मिनिस्टर होने पर भारत पर परमाणु बम फेंकने की बात कह रहा है। इसके कुछ देर बाद यूट्यूबर ने ट्रोल अकाउंट से आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। भारत को लेकर उसने नस्लवादी कमेंट भी किया जिसके बाद उसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। शुरुआत में उसने एक मीम वीडियो की तरह मजाक के तौर इसे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया जो आगे चलकर बड़ा विवाद बन गया।   

यूट्यूबर ने एक्स पर कही ये बात
ब्रिटिश यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किए पोस्ट में कहा है, ‘मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा, तो ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को परमाणु हमले की सख्त चेतावनी दूंगा। मैं बड़ी घटनाओं के बारे में नहीं कह रहा हू, छोटे से छोटे नियमों के उल्लंघन पर भी पूरे राष्ट्रों पर हमला करने और परमाणु बम बनाने की इच्छा रखता हूं।’ कुछ देर बाद यूट्यूबर ने फिर पोस्ट किया और लिखा, 'मैं भारत पर भी परमाणु बम फेंक सकता हूं'।

Latest Videos

 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल
ब्रिटिश युट्यूबर का यह पोस्ट वायरल होने पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया यूजर इस पोस्ट पर आपत्ति जताने के साथ रीपोस्ट कर यूट्यूबर को जवाब भी दे रहे हैं। वे यूट्यूबर के खिलाफ ब्रिटिश सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News