वायरल डेस्क। यूनाईटेड किंगडम के यूट्यूबर माइल्स राउटलेज ने भारत का निशाना बनाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह यूके का प्राइम मिनिस्टर होने पर भारत पर परमाणु बम फेंकने की बात कह रहा है। इसके कुछ देर बाद यूट्यूबर ने ट्रोल अकाउंट से आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। भारत को लेकर उसने नस्लवादी कमेंट भी किया जिसके बाद उसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। शुरुआत में उसने एक मीम वीडियो की तरह मजाक के तौर इसे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया जो आगे चलकर बड़ा विवाद बन गया।
यूट्यूबर ने एक्स पर कही ये बात
ब्रिटिश यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किए पोस्ट में कहा है, ‘मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा, तो ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को परमाणु हमले की सख्त चेतावनी दूंगा। मैं बड़ी घटनाओं के बारे में नहीं कह रहा हू, छोटे से छोटे नियमों के उल्लंघन पर भी पूरे राष्ट्रों पर हमला करने और परमाणु बम बनाने की इच्छा रखता हूं।’ कुछ देर बाद यूट्यूबर ने फिर पोस्ट किया और लिखा, 'मैं भारत पर भी परमाणु बम फेंक सकता हूं'।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
ब्रिटिश युट्यूबर का यह पोस्ट वायरल होने पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया यूजर इस पोस्ट पर आपत्ति जताने के साथ रीपोस्ट कर यूट्यूबर को जवाब भी दे रहे हैं। वे यूट्यूबर के खिलाफ ब्रिटिश सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।