
वायरल न्यूज, pranoti kshirsagar faces racism in Jason Derulo concert in Tirana albania । भारत के लोग पूरी दुनिया में मौजूद है, इनकी तादाद बहुत ज्यादा है । ये भी कहना गलत ना होगा कि बीते एक दशक में भारतीयों का मान - सम्मान बढ़ा है, अब उन्हें पूरी रिसपेक्ट दी जाती है। लेकिन अल्बानिया में ऐसा नहीं हैं, यहां आज भी भारतीयों को हिकारत भरी नजरों से देखा जाता है अल्बानिया में एक म्यूजिक सेरेमनी में पार्टीसिपेट के दौरान डॉ प्रणोति क्षीरसागर ( Dr Pranoti Kshirsagar ) को नस्लवाद ( racism ) का सामना करना पड़ा।
भारतीय महिला से कहा Go Back India
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डॉ प्रणोति क्षीरसागर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपनी आपबीती शेयर की है। दरअसल वे अल्बानिया के तिराना में जेसन डेरुलो संगीत कार्यक्रम ( Jason Derulo concert in Tirana ) में पार्टीसिपेट कर रहीं थीं। वीडियो में, वह बताती है: "मैं लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, इस दौरान चार लड़कियों का एक ग्रुप आया, वे बीच लाइन में एंट्री करने लगीं। इसके बाद जब प्रणोति ने उन्हें इसके लिए टोका तो वे मुझ पर बहुत हंसी,उन्होंने मुझसे बार-बार अपने देश वापस जाने के लिए कहा।" इसके बाद इसमें एक ने कहा- ये तो मां जैसी है।
भारतीय महिला के सपोर्ट में आए सोशल मीडिया यूजर्स
डॉ. क्षीरसागर ने वीडियो में एंड में एक तंज कसते हुए कहा, "I feel very welcome, Albania. Great job, thank you so much." "। इस क्लिप को डॉ. क्षीरसागर ने टिकटॉक पर पोस्ट किया था, तब से इसे एक्स पर 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस पोस्ट के बाद नेटीजन्स ने उनके प्रति अपनी सहानुभूति जताई है। एक शख्स ने लिखा- अल्बानिया में नस्सवाद बहुत कॉमन है। एक यूजर ने बताया, "कुछ ऐसे ही आरोप अल्बानिया के लोग यूरोप पर लगाते है। पहले खुद को सुधारें, फिर जग सुधरेगा।
ये भी पढ़ें-
रक्षाबंधन पर जा रही थी मायके, BUS में हुई प्रसव पीड़ा, कंडक्टर ने कराई डिलीवरी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News