
नई दिल्ली। हिंदू ही नहीं तमाम धर्मों में इस बात की मान्यता है कि परिवार में शादी नहीं करनी चाहिए। इसका सिर्फ धार्मिक नहीं, वैज्ञानिक कारण भी है। मुस्लिम धर्म में करीबी रिश्ते में शादी करते भी हैं, तो दूध के रिश्ते (भाई-बहन) में नहीं करते। हिंदू धर्म में तो एक गोत्र में भी शादी नहीं होती। माना जाता है कि ऐसी शादी नुकसानदायक साबित होती है।
हालांकि, आधुनिक युग में बहुत से लोग इन बातों-मान्यताओं को नजरअंदाज कर रहे हैं, मगर इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। ताजा उदाहरण उज्बेकिस्तान के एक भाई-बहन का है। यहां भाई ने अपनी बहन से शादी की और बच्चा पैदा किया। मगर यह बच्चा ऐसा था, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। बच्चे इतने विकारों के साथ पैदा हुआ था कि करीब दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, इस बच्चे को बचाने की डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, मगर वे सफल नहीं हुए। मामला बीते 4 जून का है, लेकिन मीडिया में अब वायरल हुआ है।
बच्चे को जिसने भी पहली बार देखा वो डर गया, शरीर पर सांप जैसी धारियों के निशान
ब्रिटिश वेबसाइट 'मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार, उज्बेकिस्तान के डस्टिक् प्रांत में एक भाई और बहन ने आपस में शादी कर ली। बाद में लड़की ने अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। यह बच्चा ऐसा अजीबो-गरीब था कि ऑपरेशन थिएटर में जिसने भी उसे देखा, पहली बार में डर गया। उसे छूने में भी अस्पताल के कर्मचारी डर रहे थे। इस बच्चे को बहुत सी बीमारियां थीं। उसके शरीर पर सांप जैसी धारियों के निशान थे। इसके अलावा, उसकी त्वचा खुरदुरी थी और मछली की त्वचा पर जैसे धब्बे होते हैं, वैसे बने हुए थे।
बच्चे की त्वचार पर अजीबो-गरीब निशान, बहन ने भाई से की थी दूसरी शादी
डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे को इश्थ्योसिस कांग्नेशिया (Ichthyosis Congenita) नाम की बीमारी थी, जो दुर्लभ है। इसमें त्वचा खुरदुरी हो जाती है और शरीर पर अजीब से धब्बे बन जाते हैं, जो चकत्तों की वजह से होते हैं। यह चकत्ते लगातार निकलते रहते हैं। कई और शारीरिक परेशानियों की वजह से बच्चा ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाता। बताया जा रहा है कि महिला को पहले से एक बच्चा था, जो अब भी जिंदा और स्वस्थ्य है, मगर यह बच्चा उसके भाई से नहीं बल्कि, पहले पति से पैदा हुआ था। बाद में पहला पति छोड़ गया, तो उसने भाई से शादी रचा ली। मगर इस बार जो बच्चा हुआ, वह तमाम विकारों के साथ पैदा हुआ था।
सरकार ने जारी की चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां की सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बयान जारी किया है। सरकार की तरफ से लोगों को चेतावनी जारी की गई है कि वे परिवार में किसी भी हालत में शादी नहीं करें। अगर वे करना भी चाहते हैं तो डॉक्टरों से मिलकर चिकित्सीय सलाह लें, तभी आगे कदम बढ़ाएं।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News