
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार, 7 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। इसमें धोनी बाल मुंडवाए हुए हैं और बौद्ध भिक्षु के वस्त्र धारण किए हुए हैं। यूजर्स इस पर दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं।
धोनी यानी माही बेहद शौकीन शख्स हैं। वे हर चीज में अपना अंदाज कुछ अलग रखते हैं। क्रिकेट टीम में जब वे सेलक्ट हुए तब उनके बाल कुछ इस तरह थे, उस समय के युवा उनकी इस स्टाइल के फैन हो गए थे। बहुत से युवाओं ने हेयर कट कराना छोड़ दिया और बाल बढ़ाने लगे, जिससे वे भी धोनी स्टाइल में बाल रख सकें। हालांकि, कुछ साल के बाद उन्होंने वह स्टाइल छोड़ बाल छोटे रखने शुरू कर दिए।
राजीव कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने फोटो पोस्ट कर फैलाई थी झूठी खबर
इस बीच, पिछले साल उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने अपना बाल मुंडवाया हुआ है। साथ ही, इसमें वे बौद्ध भिक्षु वाले कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। फोटो पोस्ट करने वाले शख्स ने दावा किया था धोनी ने बौद्ध धर्म अपना लिया है। राजीव कुमार नाम के अकाउंट से पोस्ट हुए इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा था, विश्वकप विजेता, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी जी ने बुद्ध धम्म दीक्षा ली व बौद्ध धर्म अपनाया!! हार्दिक मंगलकामनाएं। इस पोस्ट के साथ भारतीय झंडे को भी पोस्ट किया गया है। यह ट्वीट 14 मार्च 2021 को पोस्ट किया गया था।
40 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर स्टार स्पोर्ट्स ने बताई थी सच्चाई
इसके बाद इस पोस्ट और फोटो ने विवाद का रूप ले लिया। तब धोनी के एक दोस्त अरुण पांडे ने इस बात को स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं है। यह सिर्फ ऐड शूट का हिस्सा है। इसके अलावा, टीवी चैनल स्टार स्पोर्टस ने भी इस विवाद को थामने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया, जो आईपीएल-14 से जुड़ा था। वीडियो सामने आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि धोनी ने यह रूप एक विज्ञापन के लिए बदला था। 40 सेकेंड के इस वीडियो में नए रूप में सामने बैठे बच्चों को रोहित शर्मा की स्टोरी सुनाते दिख रहे हैं।
रियल लाइफ में ऐसी दिखती है धोनी की बहन, मिलिए माही की फैमिली के सभी 6 मेंबर्स से
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News