अमीर पुरुषों को आकर्षित करने के लिए एक्ट्रेस ने कराई बॉडी सर्जरी, चुपके से अमरीका जाकर पैदा किया बच्चा

Published : Jul 07, 2022, 10:17 AM IST
अमीर पुरुषों को आकर्षित करने के लिए एक्ट्रेस ने कराई बॉडी सर्जरी, चुपके से अमरीका जाकर पैदा किया बच्चा

सार

किसा जिबेकल नाम की इस एक्ट्रेस ने शुरुआत में प्रेग्नेंसी की बात छिपाई और फिर अमरीका जाकर चुपचाप वहां बच्चे को जन्म दे दिया। अमरीका में पैदा होने की वजह से घाना की बच्चा अमरीकी नागरिक है। एक्ट्रेस ने पुरुषों को आकर्षित करने के लिए बाॅडी सर्जरी कराई है।

नई दिल्ली। एक एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में खुलासा किया है उसके शरीर में इन दिनों जो बदलाव देखने को मिल रहा है, वह बाॅडी सर्जरी की वजह से है। कहा जा रहा है कि घाना की ये एक्ट्रेस, जिसका नाम किसा जिबेकल है, उसने अमीर पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बाॅडी सर्जरी कराई है। वैसे एक्ट्रेस ने बाॅडी सर्जरी की बात तो मान ली है, मगर इस बात पर खुलकर नहीं बता रही कि उसने ऐसा क्यों कराया है। 

किसा जिबेकल नाम की इस एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया है कि उसे एक बच्चा है। इंटरव्यू में यह बात सुनकर हर कोई चौंक गया। आप सोचेंगे इसमें चौंकने वाली कौन सी बात है, मगर लोग इसलिए चौंक गए, क्योंकि किसा की शादी नहीं हुई है। यही नहीं कोरोना महामारी आने से कुछ हफ्ते पहले जब उससे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वह प्रेगनेंट हैं, तो किसा ने साफ तौर पर इनकार कर दिया था। बाद में वह चुपके से अमरीका चली गईं।  किसा का दावा है कि अमरीका पहुंचने के कुछ दिनों बाद ही लाॅकडाउन लग गया, जिसकी वजह से वह घाना नहीं लौट सकीं। 

 

 

शुरुआत में प्रेग्नेंसी की बात से इन्कार किया और अमरीका जाकर चुपचाप बच्चे को जन्म दिया 
किसा जिबेकल अब अपनी बात से मुकरते हुए कह रही है कि उन्होंने पहले भी स्वीकार किया कि वह प्रेगनेंट हैं। अमरीका जाने के बाद वहां लाॅकडाउन लग गया, जिसकी वजह से वहां रूकना पड़ा और बच्चे का जन्म वहीं हुआ। अब ऐसे में जबकि बच्चे का जन्म अमरीका में हुआ है तो वह अमरीकी नागरिक बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चा इस समय अमरीका में है और आगे भी वहीं रहेगा। किसा जिबेकल से जब बच्चे के पिता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इन्कार कर दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चे के पिता का नाम कभी सामने नहीं आएगा और यह बात हमेशा राज ही रहेगा। बहरहाल, किसा की अब इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि उन्होंने सही होते हुए भी प्रेग्नेंसी को लेकर झूठ बोला। 

पुरुषों में अब रूचि नहीं, लेस्बियन के सवाल को भी खारिज कर दिया 
बहरहाल, किसा जिबेकल की अब इस बात पर भी लोग भरोसा नहीं कर रहे कि उन्होंने अपनी बाॅडी सर्जरी पुरुषों को आकर्षित करने के लिए नहीं कराई है। इसकी भी वजह है। दरअसल, किसा जिबेकल को इंडस्ट्री में ज्यादा काम नहीं मिल रहा और वह ऊलजुलूल हरकतों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इसके अलावा, कहा यह भी जा रहा है कि अब जबकि वह चुपके से ही सही, मगर एक बच्चे को जन्म दे चुकी हैं, तो इंडस्ट्री में उनके लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं बची है। बाॅडी सर्जरी कराने के बाद वह एक आखिरी दांव चल रही हैं। वहीं, किसा का कहना है कि पुरुषों के बारे में वह सब कुछ जान चुकी हैं, इसलिए उनमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। तो क्या वो लेस्बियन बन गई है। इस सवाल को भी उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो