Video Viral : डरने का नहीं, भाई है साथ, बच्चे की दिलेरी ने जीता लोगों का दिल

Published : Aug 20, 2024, 11:14 AM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 01:02 PM IST
dog

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़ा भाई अपनी छोटी बहन को स्कूल से घर ले जाते समय आवारा कुत्तों से बचाता है। भाई का अपनी बहन के प्रति जिम्मेदारी और प्यार देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं।

वायरल न्यूज । सोशल मीडिया पर स्कूल से लौट रहे भाई- बहन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में भाई की अपनी बहन के प्रति जिम्मेदारी भरा अहसास देखकर उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। आप महसूस कर पाएंगे कि मां- बाप की गैर मौजूदगी में एक बड़ा भाई कैसे अपना फर्ज कैसे निभाता है। ये आइडल सिचुएशन भी क्रिएट करती है जो दूसरों को भी इंस्पायर करती है।

बिग ब्रदर ने बहन को नहीं आने दी आंच

Ghar Ke Kalesh ( @gharkekalesh) के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भाई और उसकी छोटी बहन स्कूल की ड्रेस पहनकर घर लौट रहे हैं। इस दौरान पूरी सड़क पर खूंखार कुत्ते बैठे है। वे आने - जाने वालों पर हमले की फिराक में भी नजर आ रहे हैं। स्कूल के छात्र को पहले से इसका अंदेशा है कि कुत्ते कभी भी झपट सकते हैं। वो सबसे पहले अपनी बहन को साइड में कर देता है। कु्त्ते की तरफ वो खुद सामने आता है। इस दौरान किसी भी हमले से निपटने के लिए उसकी हाथ में एक मामूली सी छड़ी दिखती है। भले ही वो इससे मुकाबला न कर पाए लेकिन कुत्तों को डराने के लिए ये काफी है। वो कुछ ऐसा करता भी है। इस छड़ी से कुत्तों को हलकारता है। छड़ी देखकर कुत्ते भी किनारे हो जाते हैं। आखिरकर ये भाई अपनी नन्हीं बहन को लेकर सकुशल रास्ता पार कर जाता है।

 



भारत में सबसे पवित्र रिश्ता है भाई-बहन का 

भारत सहित दुनियाभर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। ये पर्व पांच दिनों तक चलता है। यदि किस वजह से राखी दिन भाई-बहन नहीं मिल पाते तो वो अगली किसी डेट पर राखी बंधवा लेते हैं। भाई - बहन का रिश्ता बेहद पवित्र माना जाता है। बचपन की लड़ाई-झगड़ा कैसे एक मजबूत बॉन्डिंग में बदल जाता है। ये हर इंडियन फैमिली में नजर आता है।

ये भी पढ़ें - 

ऐसे कौन Apple खाता है, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो