बैंक कर्मचारी पर लोहे के पाइप से 36 वार, क्रूरता की हदें पार करना वाला वीडियो वायरल

Published : Nov 21, 2025, 12:36 AM ISTUpdated : Nov 21, 2025, 12:49 AM IST
crime image

सार

अमरेली के क्राकच गांव में सहकारी बैंक कर्मचारी पर बेहद बर्बरता से हमला हुआ। सीसीटीवी में दो हमलावर उसे डंडों-पाइप से पीटते दिखाई दिए, उन्होंने  36 बार प्रहार करके उसके  हाथ-पैर तोड़ दिए। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे बचाया। 

Brutal Attack On Youth: अमरेली के लिलिया तालुका के क्राकच गांव में एक बेदर्दी से हमले का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग एक कार में सवार होकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो एक सहकारी बैंक कर्मचारी को पान की दुकान से घसीटते हुए ले जा रहे हैं और उसे डंडों और पाइप से क्रूर तरीके बार-बार पीट रहे हैं। हमलावरों ने पीड़ित पर 36 बार वार किया, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए।

युवक को दुकान से घसीटकर बाहर निकाला

सीसीटीवी फुटेज में क्राकच गांव में एक पान की दुकान के सामने एक युवक खड़ा दिखाई दे रहा है, तभी एक सफेद कार आती है, थोड़ी देर रुकती है और बैक होती है। जब ये पान की दुकान पर लौटती है तो दो लोग कार से उतरते हैं, सहकारी बैंक कर्मचारी को सड़क पर घसीटते हुए लाते हैं। इसके बाद उस पर दनादन डंडों और पाइपों से हमला कर देते हैं।

सीसीटीवी फुटेज में कार चालक समेत कुल तीन लोगों के बारे में पता चलता है। पीड़ित ने खुद को बचाने के लिए जब डंडा पकड़ लिया, तो हमलावरों ने उसे पाइप से पीटना शुरु कर दिया। आसपास खड़े लोग पहले तो तमाशबीन बने रहे, फिर जब ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई तो युवक को बचाया गया। वहीं हमलावर अपनी कार से फरार हो गए।

मारपीट से पहले फोन पर गाली-गलौज

अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित युवक गौतमभाई वाला ने लीलिया पुलिस स्टेशन में देवकू भागुभाई वाला, नागराज रणजीतभाई वाला और लघुवीर गिडा नाम के तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह एक सहकारी बैंक कर्मचारी हैं। 18 नवंबर को जब वह ड्यूटी पर थे, तब इन आरोपियों का फ़ोन आया और बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके तीन-चार घंटे बाद जब वो बैंक से बाहर पान की दुकान पर गए तो उन पर हमला कर दिया गया।

युवक पर लोहे के पाइप से  36  प्रहार का वीडियो वायरल- 
 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विदेशी टूरिस्ट की गिटार पर बनारसी बाबू का देसी डांस, दिन बना देगा वायरल वीडियो
Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की