
Bulandshahr Exploitation Victim: बुलंदशहर में एक गैंगरेप पीड़िता पुलिसकर्मियों के एक पूरे ग्रुप को चकमा देकर डीआईजी कलानिधि नैथानी के पास पहुंच गई। वो अचानक उनके कार के सामने पहुंच गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं यकायक सामने आई पीड़िता को देख डीआईजी नैथानी और उनके सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए।
दरअसल महिला गैंगरेप पीड़िता है, कथित तौर पर उसके साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया है। इनमें से चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं, हालांकि दो अब भी फरार हैं। वहीं पीड़िता का आरोप है कि इस केस में खुर्जानगर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए वह डीआईजी से गुहार लगाना चाहती थी।
पीड़िता ने डीआईजी को बताया कि वो इससे पहले थाने पहुंची थी। लेकिन पुलिस उसकी बात को हवा में उड़ा देती है। इससे पहले जब उसने शिकायत तो उसे समझा बुझाकर थाने से लौटा दिया गया। हालांकि उसे डीआईजी के यहां पहुंचने की जानकारी लग गई और वो वहां आ गई। आखिरकार वो यहां पहुंची, लेकिन महिला पुलिस उसे डीआईजी से मिलने नहीं दे रहीं थीं, लेकिन वो जिद पर अड़ी रही। आखिरकार वो उनकी कार तक पहुंच गई और अपनी आपबीती उन्हें सुनाई। पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद नैथानी ने उसे जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं पीडिता भी इस मीटिग के बाद संतुष्ट दिखाई दी।
ये भी पढ़ें-
Delhi blast के बाद पिस्तौल कांड! कैब ड्राइवर ने दिखाई दिलेरी, देखें वीडियो
देखें गैंगरेप पीड़िता का वीडियो -
डीआईजी कलानिधि नैथानी मेरठ रेंज से बुलंदशहर किसी काम के लिए पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर भी लिया और एसएसपी के साथ कई ब्राचेंस के अलावा शस्त्रागार, जीपी स्टोर, यूपी-112, फील्ड यूनिट, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और जरुरी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें-
Bihar election में मोदी-नीतीश की बंपर जीत, Panchayat वेब सीरीज की टीम का धांसू मीम वायरल