Bihar election में मोदी-नीतीश की बंपर जीत, Panchayat वेब सीरीज की टीम का धांसू मीम वायरल

Published : Nov 14, 2025, 05:19 PM ISTUpdated : Nov 14, 2025, 06:04 PM IST
 panchayat web series scene meme

सार

बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर पंचायत वेब सीरीज के सीन पर आधारित धांसू मीम वायरल हो रहे हैं। फैंस ने मोदी-नीतीश की जीत पर क्रिएटिव कंटेंट बनाया है, जो चुनावी माहौल को नया रंग दे रहे हैं।

Panchayat Web Series Scene Memes:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की धमाकेरदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी समर्थक तरह- तरह से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। वहीं यूजर्स ने इस पर मजेदार मीम्म बनान भी शुरु कर दिया है।

बिहार चुनाव पर बन रहे धांसू मीम्स

अमेज़न प्राइम की बेहद पॉप्युलर वेब सीरीज पंचायत के एक सीन को बिहार चुनाव के साथ एडिट किया गया है। फैंस ने इस पर धांसू मीम को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। पंचायत के चौथे सीजन के कुछ क्लिप्स और डायलॉग्स को इस क्लिप में शामिल किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर ये मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसने बिहार चुनाव की माहौल में नयापन ला रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

चलती ट्रेन के पीछे भागते वेंडर का वीडियो वायरल, कस्टमर ने किया शर्मनाक काम

पंचायत वेब सीरीज पर बना मजेदार मीम्स

एनडीए की बढ़त से उत्साहित फैंस ने मोदी-नीतीश की जीत पर क्रिएटिव कंटेंट बनाया है। अब इसे बिहार की तरक्की और विकास का मीम्स भी बताया जा रहा है।  पंचायत वेब सीरीज के किरदारों, प्रधान जी, विकास, और प्रह्लाद को नए कलेवर में यादें भी जीवंत हो गईं। इसके चुटीले डॉयलॉग लोगों को न सिर्फ हंसाते हैं बल्कि उनकी जिंदगी के एक्सपीरिएंस भी बसाते हैं। पंचायत की पॉप्युलैरिटी का फायदा उठाते हुए इस बार के इलेक्शन मीम्स ने political awareness और एंटरटेनमेंट का गजब कॉम्बीनेशन दिख रहा है।

 

 

एनडीए ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ

चुनावी नतीजों के दौरान तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर जैसे नेताओं की भी चर्चा सबसे ज्यादा रही। दोनों ने अपने चुनावी प्रदर्शन और रणनीतियों पर बडा़ दावा किया था। लेकिन एनडीए को 200 से ज्यादा सीटें मिली हैं। वहीं महागठबंधन 35 से कम सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है। प्रशांत किशोर को तो खाता खोलने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें-

Delhi blast के बाद पिस्तौल कांड! कैब ड्राइवर ने दिखाई दिलेरी, देखें वीडियो

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video