स्कूल जा रही बच्ची को रौंदते रहे सांड़, चीख सुनकर बाहर निकले लोग भी बस तमाशा देखते रहे...video viral

Published : Jan 09, 2024, 01:07 PM IST
bull

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूल जा रही बच्ची पर दो सांड़ों को हमला करते दिखाया गया है। सांड़ बुरी तरह छात्रा छात्रा को रौंद रहा है लेकिन कुछ लोग बस अपने गेट पर खड़े तमाशा देख रहे हैं। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया हमें रोजाना ही कई सारे रोचक वीडियो देखने को मिलते हैं जिसे देखकर कभी हंसी आती है तो कभी हैरानी होती है। कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखकर लोगों का दिल दहल जाता है। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक स्कूल जा रही बच्ची पर आवारा सांड़ को हमला करते दिखाया गया है। वीडियो में कुछ ऐसे लोगों को भी दिखाया है जो बच्ची की चीख सुनने के बाद भी दूर खड़े तमाशा देखते दिखाई दे रहे हैं। 

बच्ची को घसीटता, रौंदता रहा सांड़
वीडियो में एक मां अपने छोटे लड़के और बेटे को स्कूल लेकर जा रही थी लेकिन गली में खड़े दो सांड़ अचानक उनपर हमला कर देते हैं। हमले में मां और बेटा तो भाग जाते हैं लेकिन छात्रा सांड़ की चपेट में आ जाती है। साड़ं लड़की को उठाकर पटकने के साथ ही उस पर बार-बार हमला करने लगता है। बौखलाया सांड़ लड़की को बार-बार राैंद रहा था। 

पढ़ें  दुबई में माही का 'दम मारो दम' वीडियो वायरल, जानें फैंस का क्या रहा रिएक्शन

बेसुध हो गई लड़की
सांड़ के हमले में लड़की बेसुध हो गई थी। इसके बाद भी सांड़ लगातार उसे कभी सींग तो कभी पैरों से रौंद रहा था। हालांकि शोर शराबे पर मोहल्ले के कुछ लोग दौड़े और सांड़ को पत्थर और डंडे मार कर भगाया। इसके बाद घायल बच्ची को किसी तरह उठाया और अस्पताल लेकर गए।

तमाशा देखते रहे लोग
 सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बच्ची पर सांड़ के हमले के बाद सामने के घर से कुछ लोग अपने गेट पर निकलकर आ गए लेकिन किसी ने लड़की को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। सभी अपने घर में गेट के अंदर से ही सांड़ को लड़की को रौंदते देखते रहे। सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लोगों को पर नाराजगी जताते हुए कई कमेंट किए हैं।

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर