तीन सींग वाले सांड ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल

Published : Feb 06, 2023, 08:45 AM IST
teen seengh wala saand

सार

कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ये असली नंदी है, तो किसी ने कहा कि इस सांड के सिर पर भगवान शंकर का त्रिशूल है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के छतरपुर के जटाशंकर धाम के पास का है। 

वायरल डेस्क. इंटरनेट पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है और हम यही सवाल करते हैं कि आखिर ये कैसे संभव है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है, जिसमें तीन सींग वाला एक सांड नजर आता है। तीन सींग वाला ये सांड इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

इस वीडियो को @NarendraNeer007 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है ‘कभी देखा है तीन सींग वाला सांड?'। वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ये असली नंदी है, तो किसी ने कहा कि इस सांड के सिर पर भगवान शंकर का त्रिशूल है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के छतरपुर के जटाशंकर धाम के पास का है। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : जब पेड़ की जड़ के नीचे मिला प्राचीन शिवलिंग, खुदाई करने वाले भी रह गए हैरान- फिर वायरल हो रहा पुराना वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें

PREV

Recommended Stories

ट्रक के साउंड पर लड़कियों का जबर डांस, वायरल वीडियो में देखें कैसे सड़क बनी DJ Floor
जर्मनी में नौकरी-तगड़ी कमाई भी है, फिर भारत क्यों लौटना चाहती है महिला?