60 साल की महिला को लगा बॉडी बिल्डिंग का ऐसा चस्का कि देखते रह गए लोग, 2 साल में बन गई प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर

इलेनी की बॉडी देखकर उनके हमउम्र दोस्त हैरान रह जाते हैं। वे कहते हैं कि उन्होंने बॉडी बिल्डिंग से अपनी उम्र दस साल पीछे कर ली है।

वायरल डेस्क. अगर आपको लगता है कि आपकी उम्र ज्यादा हो चुकी है और आप जिम नहीं जा सकते तो जरा इस वृद्ध महिला की कहानी जान लीजिए। पेशे से वकील रही इस महिला को 60 साल की उम्र में बॉडी बनाने का ऐसा चस्का चढ़ा कि अब ये लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। ये कहानी है हवाई में रहने वाली इलेनी ब्लॉक की। 

प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स की तरह बनाई बॉडी

Latest Videos

इलेनी ने बताया कि लंबे समय से वे अपनी जॉब की वजह से अपने शरीर पर समय नहीं दे पा रही थीं। 60 साल की उम्र में उन्हें लगा कि उन्हें वजन घटाने के साथ प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स की तरह बॉडी बनानी है। 2020 में इलेनी ने डाइटिंग के साथ जिम जाना शुरू किया। उन्होंने इस उम्र में भी पूरी शिद्दत के साथ मेहनत की और थोड़े-थोड़े वक्त में अपने शरीर में आने वाले परिवर्तन के बारे में इंस्टाग्राम पर बताने लगीं। तकरीबन ढाई साल की मेहनत के साथ उन्होंने अपना 30 किलो वजन घटा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर्स की तरह ऐसी बॉडी बनाई कि लोग देखते रह गए। 

ऐसे मिली इस बॉडी बिल्डिंग करने की प्रेरणा

इलेनी ने बताया कि उन्हें 60 वर्ष की उम्र में जिम जाने की प्रेरणा जोआन मैकडोनाल्ड से मिली, जो 76 वर्ष की उम्र में भी जिम जाते हैं। इलेनी ने कहा, जब जोआन ने बॉडी बिल्डिंग शुरू की तब वे 70 वर्ष के थे, तो मैंने सोचा क्याें ना मैं भी अपने 61वें जन्मदिन से पहले ही बॉडी बिल्डिंग शुरू कर दूं। बता दें कि इलेनी ने केवल बॉडी ही नहीं बनाई बल्कि दो बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन में भी भाग लिया है।

10 साल पीछे कर ली उम्र

इलेनी की बॉडी देखकर उनके हमउम्र दोस्त हैरान रह जाते हैं। वे कहते हैं कि उन्होंने बॉडी बिल्डिंग से अपनी उम्र दस साल पीछे कर ली है। इलेनी ने बताया कि अब उनका वजन इतना कम हो चुका है, जितना 20 साल की उम्र में उनकी शादी के वक्त था। बता दें कि इलेनी का बॉडी बिल्डिंग का सफर देखते-देखते इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार फॉलोअर्स बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  दुनिया का सबसे शांत कमरा जहां आजतक 1 घंटा भी कोई नहीं बिता सका, यहां रगों में बहने वाले खून की आवाज तक सुनाई देती है

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड