शादी के दिन होने वाले पति को प्रेमिका ने ऐसी हालत में पकड़ा कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीति

Published : Feb 04, 2023, 12:38 PM ISTUpdated : Feb 04, 2023, 12:41 PM IST
shocking infidelity on wedding day

सार

क्रिस्टीन नामक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियाे में अपनी आपबीति सुनाई। उसने बताया कि वो 2014 से अपने मंगेतर को डेट कर रही थी। दोनों तीन साल की डेटिंग के बाद शादी करने वाले थे लेकिन उसे अपने मंगेतर के व्यवहार से उसपर शक होने लगा था।

वायरल डेस्क. किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी शादी का दिन एक सबसे बड़ा दिन होता है। पर ब्रिटेन की रहने वाली क्रिस्टीन ने शादी के दिन अपने साथ घटी ऐसी घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। महिला ने बताया कि जिस शख्स से वह उस दिन शादी करने जा रही थी, वह अपने ही घर में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में था।

सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीति

क्रिस्टीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियाे में अपनी आपबीति सुनाई। इस वीडियो को @four.nine नाम के अकाउंट से टिकटॉक पर शेयर किया गया। महिला ने बताया कि वो 2014 से अपने मंगेतर को डेट कर रही थी। दोनों तीन साल की डेटिंग के बाद शादी करने वाले थे लेकिन उसे अपने मंगेतर के व्यवहार से उसपर शक होने लगा था।

ऐसे हुआ होने वाले पति पर शक

क्रिस्टीन ने कहा, 'मुझे कई बार लगता था कि मैं शायद अपने मंगेतर के बारे में गलत सोचती हूं और मुझे अपनी सोच पर काबू रखना चाहिए पर पता नहीं क्योंकि मुझे अपने आप ऐसा एहसास होता था कि वो कुछ तो गलत कर रहा है। मुझे लगने लगा था कि मेरे मंगेतर का उसके ऑफिस की सह कर्मी के साथ कुछ तो चक्कर है, क्योंकि उसके हावभाव बदले-बदले से लगते थे। वो कहां है, क्या कर रहा है जैसे सवाल पूछने पर आक्रामक हो जाता था और हमारे बीच कई बार लड़ाई-झगड़े होने लगे।

बेडरूम में दूसरी महिला के साथ था मंगेतर

क्रिस्टीन ने आगे कहा, बीच में बात इतनी बढ़ गई कि मेरे मंगेतर उल्टा मुझपर आरोप लगाते हुए ये कहना शुरू कर दिया कि मैं उसपर बेवजह शक करती हूं। इसी बात को लेकर उसने कहा कि हमें अपनी शादी को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए। मुझे तब लगा कि शायद मैं ही गलत हूं जो उसपर शक कर रही हूं, लेकिन कुछ समय बाद सच सामने आ ही गया। महिला ने दूसरे वीडियो में बताया कि दोनों के बीच सुलह होने के बाद शादी की तारीख तय कर ली गई। महिला ने अपने पैसों से दोनों के रहने के लिए एक घर भी खरीदा था। शादी के दिन वह अचानक उस घर पर किसी काम से पहुंची तो बेडरूम का दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला का मंगेतर शादी वाले दिन ही अपने ऑफिस की सह कर्मी के साथ आपत्तिजनक हालत में था। उसकी ये सहकर्मी पहले से ही शादीशुदा थी। क्रिस्टीन का शक बिलकुल सही निकला था पर जो कुछ उसने अपनी शादी वाले दिन देखा वो किसी सदमे से कम नहीं था। फिलहाल क्रिस्टीन ने अपने मंगेतर के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है।

ऐसे ही वायरल आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन