नहीं देखी होगी ऐसी बारात, दुल्हन को लेने जेसीबी के पंजे पर बैठकर आया दूल्हा - देखें मजेदार वीडियो

जेसीबी के पंजे को बाकायदा फूलों से सजाया गया था। जब बारात दुल्हन के यहां पहुंची तो देखने वालों की भीड़ लग गई।

Piyush Singh Rajput | Published : Feb 4, 2023 5:10 AM IST / Updated: Feb 04 2023, 10:44 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. गुजरात के नवसारी जिले से एक अजीबोगरीब बारात का वीडियो सामने आया है। इस बारात को जिसने भी देखा वो हैरत व उत्सुकता के साथ बस देखता ही रह गया। और देखता भी क्यों नहीं, दूल्हे राजा अपनी दुल्हन को लेने के लिए घोड़े पर नहीं जेसीबी के पंजे पर सवार होकर जा रहे थे। जेसीबी के पीछे कारों का काफिला और आगे बाराती नाचते-झूमते नजर आए।

दूल्हे को यूट्यूब से मिला आइडिया

दरअसल, यहां नवसारी जिले के कलियारी गांव में रहने वाले केयूर पटेल चाहते थे कि उनकी बारात कुछ अलग हटके होनी चाहिए। इसके लिए वे यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखने लगे और तभी उन्हें ये आइडिया आया। केयूर ने कहा कि गाड़ी-घोड़े में तो सब लोग चलते हैं, वे अपनी बारात कुछ अलग अंदाज में निकालना चाहते थे। केयूर जब जेसीबी के बड़े पंजे पर अपने परिजनों के साथ सवार होकर निकले, तो सड़क पर लोग रुक-रुककर इस बारात का वीडियो बनाने लगे।

जेसीबी में हुई दुल्हन की विदाई

जेसीबी के पंजे को बाकायदा फूलों से सजाया गया था। जब बारात दुल्हन के यहां पहुंची तो देखने वालों की भीड़ लग गई। इतना ही नहीं विदाई के वक्त दुल्हन भी दूल्हे के साथ जेसीबी पर बैठी। इस अनोखी शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। देखें वीडियो...

 

 

अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!