
ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस वक्त हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब दिल्ली से पटना जाने वाली उड़ान संख्य 8721 तीन घंटे के लिए रीशेड्यूल कर दी गई। इतनी ज्यादा देर होने से कई यात्री आपा खो बैठे और एयरपोर्ट पर मौजूद स्पाइस जेट के कर्मचारियों से भिड़ गए। मामला गरमाता देख सीआरपीएफ के जवान भी वहां पहुंच गए और यात्रियों को शांत कराने की कोशिश की।
तीन घंटे कैसे लेट हुई फ्लाइट?
बताया जा रहा है कि दिल्ली से पटना जाने वाली इस फ्लाइट को सुबह 7.20 पर उड़ान भरनी थी पर खराब मौसम का हवाला देते हुए फ्लाइट को लेट बताया गया। हालांकि, यात्रियों के मुताबिक मौसम ठीक होने के बावजूद फ्लाइट को तीन घंटे लेट किया गया। इसी बीच कई यात्रियों के सब्र का बांध टूट पड़ा। हंगामे के बाद फ्लाइट आखिरकार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भर सकी।
हंगामे का वीडियो आया सामने
इस मामले पर स्पाइस जेट की ओर से बायान जारी किया गया है। स्पाइसजेट की ओर से कहा गया कि ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से फ्लाइट में देरी हुई थी। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो…
यह भी देखें : Shocking Video: आसामान में रहस्यमयी रोशनी देखकर हैरान हुए लोग, किसी ने कहा एलियंस आ गए हैं, तो कोई कहने लगा कि जल्दी
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News